शाहजहांपुर:पर्वतारोहियोंकी यह 3 सदस्यीय टीम विश्व के 11 देशों में 3 लाख 80 हजार किलोमीटर तक विश्व पदयात्रा कर चुकी है.लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डधारीपर्वतारोहियों की इस 3 सदस्य टीम नेपुलवामा में हुये कायरानाहमले परअपना रोष जताते हुये पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया.
पर्वतारोहियों की यह 3 सदस्यीय टीम जनपद भ्रमण के दौरानयहां के स्कूलोंऔर गांव के लोगों को स्वच्छता, पर्यावरण-सुरक्षा का संदेश देगी. इसके साथ ही साथ कई स्कूलों में के छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगी और वृक्ष बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के बारे में लोगों को चेताएगी. पर्वतारोहियोंयह टीम अभी तक 11 देशों की यात्रा कर चुके हैं. इनका कहना है किपाकिस्तान में उन्हें यदि बुलाया भी जाता है तो किसी भी कीमत पर नहीं जाएंगे क्योंकि पाकिस्तान ने हीभारत मेंदहशतगर्दी का माहौल दिया है.
पर्वतारोहियों 3 सदस्यीय टीमका कहना है कि पाकिस्तान की कायराना हरकत के लिए भारत को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए. इसके साथ ही पाकिस्तान के नापाक इरादों पर भारत को पूरी तरीके से लगाम लगानी चाहिए. सैनिकों की शहादत को लेकर हम सभी पर्वतारोहियों में गहरा आक्रोश है भारत को ईट का जवाब पत्थर से देना चाहिए और पाकिस्तान से बदला लेना चाहिए.