लखनऊ: राजधानी लखनऊ के थाना हसनगंज क्षेत्र के अंतर्गत खजूर वाली मस्जिद व अन्य मस्जिदों के पास व क्षेत्रों में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पुलिस इंस्पेक्टर अमरनाथ वर्मा ने बताया कि पूरे क्षेत्र में पेट्रोलिंग के माध्यम से और गश्त के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है. साथ ही पूरे क्षेत्र पर ड्रोन से नजर रखी जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: यूपी में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, 5521 पहुंचा आंकड़ा
इंस्पेक्टर ने बताया कि कहीं पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का दुरुपयोग न हो. इसके लिए ड्रोन कैमरे के माध्यम से भी पूरे क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही बताया कि कहीं पर भी कानून और लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए कोई भी व्यक्ति पाया जाता है, तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही बताया कि माइक के माध्यम से सभी को सूचित भी किया जा रहा है कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहे. साथ ही नमाज अपने-अपने घरों में पढ़ें.