ETV Bharat / briefs

अलीगढ़: पुलिस वर्दी में आए बदमाशों ने व्यापारी का किया अपहरण, 20 लाख की मांगी फिरौती - व्यापारी से 20 लाख की फिरौती

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पुलिस वर्दी में आए बदमाशों ने व्यापारी का अपहरण कर लिया. घटना के बाद व्यापारी की पत्नी ने 6 लाख रुपये की फिरौती देकर व्यापारी को छुड़ाया. पुलिस का कहना है कि इस मामले नें हम लोग अभी छानबीन कर रहे हैं.

miscreant kidnapped businessman in aligarh
व्यापारी ने मांगा रंगदारी
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 2:34 AM IST

अलीगढ़: जिले में पुलिस की वर्दी में आए असलाधारी बदमाशों ने व्यापारी का अपहरण कर लिया. बदमाशों ने फोन पर परिजनों से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी. व्यापारी की पत्नी ने 6 लाख रुपये की रकम देकर अपहरणकर्ताओं के चुंगल से अपने पति को मुक्त कराया. घंटों घुमाने के बाद 6 लाख रुपये लेकर बदमाशों ने व्यापारी को छोड़ा, जिसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी.

घटना थाना इगलास क्षेत्र के हाथरस रोड की है. अलीगढ़ महानगर के शीशियापाड़ा इलाके के रहने वाले सुरेशचंद्र जिंदल की थाना इगलास क्षेत्र के मथुरा रोड पर भौरा गौरवा गांव में लक्ष्मी फर्निशिंग (लोहा) फैक्ट्री है. सुरेश जिंदल मंगलवार सुबह आठ बजे अपनी गाड़ी से घर से फैक्ट्री के लिए निकले थे. भौरा गौरवा गांव के मोड़ पर स्कार्पियो सवार चार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया, जिसमें दो बदमाशों ने वर्दी पहन रखी थी और दो सादे कपड़ों में थे. बदमाशों ने व्यापारी से कहा कि तुम्हारे खिलाफ हमारे पास वारंट है फिर व्यापारी की गाड़ी में बैठ गए.

बदमाशों ने 6 लाख की रकम लेकर छोड़ा
बदमाश परिजनों और पत्नी से फिरौती की पेशकश करने लगे. बदमाशों ने फोन पर व्यापारी से पत्नी की बात कराई और 20 लाख रुपये की फिरौती की बात की. पत्नी ने इतनी जल्दी बड़ी रकम का इंतजाम नहीं होने की बात कहकर बदमाशों से अपने पति को छोड़ने की विनती की. इसके बाद में व्यापारी की पत्नी अपने नौकर के साथ स्कूटी से 6 लाख रुपये लेकर बदमाशों की बताई गई लोकेशन पर पहुंचीं तो मुरसान रोड पर बदमाशों ने फिरौती की 6 लाख रुपये की रकम लेने के बाद व्यापारी को मुक्त कर दिया.

पुलिस कर रही मामले की जांच
एसपीआरए अतुल शर्मा ने बताया कि इगलास अलीगढ़ रोड पर इनकी एक फैक्ट्री है और आज ये अलीगढ़ से फैक्ट्री के लिए आए थे. उनको एक स्कार्पियो में बदमाशों ने इनका अपहरण कर लिया. इनकी पत्नी ने 6 लाख रुपये अपहरणकर्ताओं को दिए. इगलास हाथरस रोड पर उनको छोड़ दिया गया. उसके बाद ये लोग थाने आए. पीड़ित ने सूचना दी है. इस पर हम लोग अभी छानबीन कर रहे हैं. मुकदमा लिखवा दिया है. आगे इसमें जो भी कार्रवाई होगी की जाएगी.

अलीगढ़: जिले में पुलिस की वर्दी में आए असलाधारी बदमाशों ने व्यापारी का अपहरण कर लिया. बदमाशों ने फोन पर परिजनों से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी. व्यापारी की पत्नी ने 6 लाख रुपये की रकम देकर अपहरणकर्ताओं के चुंगल से अपने पति को मुक्त कराया. घंटों घुमाने के बाद 6 लाख रुपये लेकर बदमाशों ने व्यापारी को छोड़ा, जिसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी.

घटना थाना इगलास क्षेत्र के हाथरस रोड की है. अलीगढ़ महानगर के शीशियापाड़ा इलाके के रहने वाले सुरेशचंद्र जिंदल की थाना इगलास क्षेत्र के मथुरा रोड पर भौरा गौरवा गांव में लक्ष्मी फर्निशिंग (लोहा) फैक्ट्री है. सुरेश जिंदल मंगलवार सुबह आठ बजे अपनी गाड़ी से घर से फैक्ट्री के लिए निकले थे. भौरा गौरवा गांव के मोड़ पर स्कार्पियो सवार चार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया, जिसमें दो बदमाशों ने वर्दी पहन रखी थी और दो सादे कपड़ों में थे. बदमाशों ने व्यापारी से कहा कि तुम्हारे खिलाफ हमारे पास वारंट है फिर व्यापारी की गाड़ी में बैठ गए.

बदमाशों ने 6 लाख की रकम लेकर छोड़ा
बदमाश परिजनों और पत्नी से फिरौती की पेशकश करने लगे. बदमाशों ने फोन पर व्यापारी से पत्नी की बात कराई और 20 लाख रुपये की फिरौती की बात की. पत्नी ने इतनी जल्दी बड़ी रकम का इंतजाम नहीं होने की बात कहकर बदमाशों से अपने पति को छोड़ने की विनती की. इसके बाद में व्यापारी की पत्नी अपने नौकर के साथ स्कूटी से 6 लाख रुपये लेकर बदमाशों की बताई गई लोकेशन पर पहुंचीं तो मुरसान रोड पर बदमाशों ने फिरौती की 6 लाख रुपये की रकम लेने के बाद व्यापारी को मुक्त कर दिया.

पुलिस कर रही मामले की जांच
एसपीआरए अतुल शर्मा ने बताया कि इगलास अलीगढ़ रोड पर इनकी एक फैक्ट्री है और आज ये अलीगढ़ से फैक्ट्री के लिए आए थे. उनको एक स्कार्पियो में बदमाशों ने इनका अपहरण कर लिया. इनकी पत्नी ने 6 लाख रुपये अपहरणकर्ताओं को दिए. इगलास हाथरस रोड पर उनको छोड़ दिया गया. उसके बाद ये लोग थाने आए. पीड़ित ने सूचना दी है. इस पर हम लोग अभी छानबीन कर रहे हैं. मुकदमा लिखवा दिया है. आगे इसमें जो भी कार्रवाई होगी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.