मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार में श्रम एवं समायोजन विभाग मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य जनपद के मझोला क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. स्वामी प्रसाद मौर्य ने 900 से ज्यादा सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के चेक वितरित किए. स्वामी प्रसाद मौर्य ने सभी श्रमिकों को अपना मोबाइल नम्बर देकर कहा कि यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत उन्हें सम्पर्क करें.
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि वायुसेना के विंग कमांडर अभिनन्दन की वापसी से आज देश खुश है. यह सब भारत सरकार के प्रयासों का ही नतीजा है कि अभिनन्दन की वापसी से आज देश अभिनन्दित है. कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा-बसपा गठबन्धन और कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा.
कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह नापाक गठबन्धन है और मोदी के डर से दोनों नेताओं ने गठबन्धन किया है. दोनों दलों का न तो कोई घोषणा पत्र है और न ही कोई तालमेल. प्रियंका गांधी की एंट्री पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वह पहले से भी सक्रिय थी. तब भी वह कांग्रेस में चार चांद नहीं लगा पाईं और न ही अब चार चांद लगने वाले हैं.
श्रमिकों को दिए चेक
मुरादाबाद में श्रमिकों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य ने पाकिस्तान को जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी और देश में बहुमत की सरकार द्वारा साहसिक फैसले लेने को नेतृत्व की इच्छा शक्ति बताया. कैबिनेट मंत्री ने श्रमिकों को भी राष्ट्रहित से जुड़ने का आह्वान किया. स्वामी प्रसाद मौर्य ने श्रमिकों के लिए चलाई जा रहीं योजनाओं के चेक वितरित किए.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने ममता बनर्जी द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने पर कहा कि इस वक्त देश को एकजुट होने की आवश्यकता है और इसलिए वह इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे. कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री ने श्रमिकों के साथ कई बार 'भारत माता की जय' के नारे लगाए और सम्बोधन में भी पाकिस्तान पर हुई कार्रवाई को लेकर सरकार का रुख सामने रखा.