मथुरा: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कोरोना से योद्धा के रूप में काम कर रहे लोगों का उत्साह वर्धन करने के लिए सम्मान किया. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कोविड-19 पूरे विश्व में एक संकटकाल रहा है और इससे कोई अछूता नहीं है.
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इस संकट काल में हमारे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, विद्युत कर्मी, सफाई कर्मी आदि ने अपनी बहुत बड़ी भूमिका अदा की है, जिसको लेकर मेरे द्वारा इनका उत्साहवर्धन करने के लिए सम्मान किया गया है.
इसे भी पढ़ें-मथुरा: बांके बिहारी जी को कारोबारी मानते हैं बिजनेस पार्टनर, दिया दो करोड़ का चेक
उन्होंने कहा कि हमारे सभी अधिकारियों ने जो भी परिस्थितियां थीं, उसमें बेहतर से बेहतर काम करने का प्रयास किया है. मैं ब्रज वासियों का भी बहुत अभिनंदन करूंगा. उसमें सब ब्रज वासियों ने बहुत संयम का परिचय दिया और उसी के कारण आज हम इस संकटकाल में ठीक से निकल पा रहे हैं. लेकिन अभी संकट टला नहीं है. संकट अभी है, क्योंकि अभी धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर आ रही है.
आपसी सहयोग से कोरोना को हराएंगे
मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि ब्रज वासियों से अपील करूंगा कि आपने बहुत संयम का परिचय दिया है, असली में तो आप सभी योद्धा हैं, आप योद्धाओं के दम पर ही हम इस कोरोना महामारी को परास्त कर रहे हैं, लेकिन अभी आपका और सहयोग चाहिए. इसके लिए 2 गज की दूरी का जो मानक तय है, उसका अनुपालन हम सब करें.