जौनपुर : भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार रैलियों कर रही है. इसी क्रम में जौनपुर में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विजय लक्ष्य युवा सम्मेलन 2019 प्रोग्राम का आयोजन किया. प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित विजय लक्ष्य युवा सम्मेलन में जनता को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी बेल पर और श्रीमती वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा अन्तरिम बेल पर हैं. जो कभी भी जेल जा सकते हैं. इसलिए ये लोग नहीं चाहते कि मोदी की सरकार दोबारा बने.
मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कहा कि बंगाल में एक दीदी है जिन्होंने 36 हजार परिवारों के पैसा भ्रष्टाचार में बर्बाद करने का काम किया है. ये सब लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और चाहते हैं कि मोदी हार जाएं. इन्हें पता है कि मोदी जीत गया तो इन्हे जेल में भेजने का काम करेगा. इसलिए सब एक साथ मिलकर मोदी को हराने का काम करना चाहते हैं, लेकिन जनता अपने चौकीदार के साथ है.