मुजफ्फरनगर: जिले में बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉक्टर कीर्ति गोस्वामी और मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चौहान के बीच हुई बहसबाजी के बाद धरने के एलान का समापन हुआ. इस प्रकरण में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने हिन्दू संघर्ष समिति के पदाधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों और मेडिकल कॉलेज के डॉ. ठकराल को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस बुलाकर मध्यस्थता की. उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज के तीमारदार से अच्छा व्यवहार रखें. मुजफ्फरनगर में अस्पतालों की अवैध वसूली किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
यह भी पढ़ें: कोविड की निगरानी के लिए 'पैनडेमिक पब्लिक ग्रीवेन्स कमेटी' गठित
हिंदू संघर्ष समिति ने दिया था धरना
हिंदू संघर्ष समिति के संरक्षक सुभाष चौहान के साथ मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर के कोविड-19 सेंटर के सीएमएस कीर्ति गोस्वामी द्वारा की गई अभद्रता और मेडिकल कॉलेज के द्वारा की जा रही लगातार अनियमितताओं को लेकर हिंदू संघर्ष समिति द्वारा धरना दिया गया. इसका प्रशासन लगातार 2 दिनों से संज्ञान ले रहा था. हिंदू संघर्ष समिति की मांग पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मेडिकल कॉलेज को चेताया कि भविष्य में मेडिकल कॉलेज के सभी कर्मचारी अपने व्यवहार में नर्मता लाएं. जो मरीज एडमिट हैं, उनके उचित उपचार के लिए हर संभव प्रयास करें. साथ ही मरीजों की सही सूचना उनके परिजनों को दी जाए.
रेट लिस्ट की जाएगी फिक्स
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग एवं हिंदू संघर्ष समिति के संरक्षक सुभाष चौहान के साथ की गई अभद्रता पर आपत्ति दर्ज की. उन्होंने भविष्य में ऐसा न हो इसके लिए भी चेताया. साथ ही हिंदू संघर्ष समिति की मांग पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल के कहने के बाद जिला प्रशासन ने प्राइवेट अस्पतालों के लिए एक निर्धारित रेट लिस्ट जारी की जाएगी. इस रेट से अधिक कोई भी प्राइवेट अस्पताल भर्ती मरीजों से शुल्क नहीं लेगा. इस पर दोनों पक्षों में सहमति बनी है.