ETV Bharat / briefs

सरकार के आदेश के बाद अब सप्ताह में चार दिन चलेगी मेट्रो

लखनऊ में सप्ताह में चार दिनों के लिए मेट्रो चलेगी. सरकार के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने ये फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने लोगों से सुरक्षित यात्रा करने की अपील की है.

चार दिन चलेगी मेट्रो
चार दिन चलेगी मेट्रो
author img

By

Published : May 1, 2021, 1:44 AM IST

लखनऊ: जिले में लोगों को अब आवागमन में थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. अब लोग सप्ताह में चार दिन ही मेट्रो से सफर कर सकेंगे. सरकार के निर्णय के बाद उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने सप्ताह में चार दिन ही मेट्रो के संचालन का फैसला लिया है. चौधरी चरण सिंह से मुंशी पुलिया तक मंगलवार सुबह सात बजे से शुक्रवार शाम आठ बजे तक मेट्रो रेल की सुविधा मिलेगी.

यह भी पढ़ें: लखनऊ जिला जेल: कोरोना की गिरफ्त में 100 कैदी

इन रूट पर कर सकते हैं यात्रा

यूपीएमआरसी की लोगों को सलाह है कि अन्य वाहनों से अभी आवश्यकता पड़ने पर ही यात्रा करें. गोमती नगर जाने वाले यात्री, हजरतगंज या इंदिरा नगर मेट्रो स्टेशन तक अपनी यात्रा आसान बना सकते हैं. ऐसे ही जो यात्री मुंशी पुलिया, इंदिरा नगर, कृष्णा नगर से अमीनाबाद जाना चाहते हैं वो केडी सिंह मेट्रो या चारबाग़ मेट्रो स्टेशन तक यात्रा कर अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं. लखनऊ मेट्रो का यह प्रयास है कि लखनऊ वासियों को एक सुरक्षित यात्रा प्रदान कर सकें. लखनऊ मेट्रो अभी सीसीएस से मुंशी पुलिया के बीच बहुत से महत्वपूर्ण क्षेत्रों से होते हुए गुजरती है. जिनके अगल-बगल पड़ने वाले बहुत से प्रमुख बाजार, आवासीय क्षेत्र तक आसानी से पहुंचा जा सकता है. मेट्रो ने शहर में जगह-जगह पर अपने निकटतम स्टेशनों की दूरी को साइन बोर्ड में अंकित किया है, जिसको देखते हुए स्टेशन तक पहुंचा जा सकता है.

एमडी ने की अपील

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा है कि कोरोना काल की इस लहर को देखते हुए हम यात्रियों से मेट्रो की सुरक्षित यात्रा करने का आग्रह करते हैं.

लखनऊ: जिले में लोगों को अब आवागमन में थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. अब लोग सप्ताह में चार दिन ही मेट्रो से सफर कर सकेंगे. सरकार के निर्णय के बाद उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने सप्ताह में चार दिन ही मेट्रो के संचालन का फैसला लिया है. चौधरी चरण सिंह से मुंशी पुलिया तक मंगलवार सुबह सात बजे से शुक्रवार शाम आठ बजे तक मेट्रो रेल की सुविधा मिलेगी.

यह भी पढ़ें: लखनऊ जिला जेल: कोरोना की गिरफ्त में 100 कैदी

इन रूट पर कर सकते हैं यात्रा

यूपीएमआरसी की लोगों को सलाह है कि अन्य वाहनों से अभी आवश्यकता पड़ने पर ही यात्रा करें. गोमती नगर जाने वाले यात्री, हजरतगंज या इंदिरा नगर मेट्रो स्टेशन तक अपनी यात्रा आसान बना सकते हैं. ऐसे ही जो यात्री मुंशी पुलिया, इंदिरा नगर, कृष्णा नगर से अमीनाबाद जाना चाहते हैं वो केडी सिंह मेट्रो या चारबाग़ मेट्रो स्टेशन तक यात्रा कर अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं. लखनऊ मेट्रो का यह प्रयास है कि लखनऊ वासियों को एक सुरक्षित यात्रा प्रदान कर सकें. लखनऊ मेट्रो अभी सीसीएस से मुंशी पुलिया के बीच बहुत से महत्वपूर्ण क्षेत्रों से होते हुए गुजरती है. जिनके अगल-बगल पड़ने वाले बहुत से प्रमुख बाजार, आवासीय क्षेत्र तक आसानी से पहुंचा जा सकता है. मेट्रो ने शहर में जगह-जगह पर अपने निकटतम स्टेशनों की दूरी को साइन बोर्ड में अंकित किया है, जिसको देखते हुए स्टेशन तक पहुंचा जा सकता है.

एमडी ने की अपील

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा है कि कोरोना काल की इस लहर को देखते हुए हम यात्रियों से मेट्रो की सुरक्षित यात्रा करने का आग्रह करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.