बांदा: तिंदवारी थाना क्षेत्र के जौहरपुर गांव के चंदौखी डेरा में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने पीआरबी टीम पर पत्थर से हमला कर दिया, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में बांदा ट्रामा सेंटर लाया गया, जहां एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक विक्षिप्त युवक के पत्थरबाजी की सूचना डायल 112 पर उसके भाई ने दी थी, जिस पर पीआरबी टीम मौके पर पहुंची थी.
दरअसल, मामला तिंदवारी थाना क्षेत्र के जौहरपुर गांव के चंदौखी डेरा का है. यहां मंगलवार को तेज सिंह नाम के एक युवक ने डायल 112 पर अपने भाई के द्वारा पत्थरबाजी करने की शिकायत की थी, जिस पर पीआरबी टीम मौके पर पहुंची थी. पीआरबी टीम को देखकर तेज सिंह के मानसिक रूप से विक्षिप्त भाई संतराम ने पीआरबी टीम पर ही पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसमें हेड कांस्टेबल देव नारायण तिवारी और कांस्टेबल कुलदीप घायल हो गए.
सूचना मिलने पर अन्य पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए और घायल पुलिसकर्मियों को बांदा ट्रामा सेंटर लेकर गए, जहां पर हेड कांस्टेबल देव नारायण तिवारी की हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया. वहीं कांस्टेबल कुलदीप का ट्रामा सेंटर में ही इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें-बांदा में गर्मी का कहर, पारा 47 डिग्री तक पहुंचा
अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि हमारे दोनों घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल लाया गया, जहां पर हेड कांस्टेबल देव नारायण तिवारी की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें कानपुर रेफर किया है. वहीं पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.