ETV Bharat / briefs

मेरठ पुलिस ने 'साइबर क्राइम' से निपटने के लिए कसी कमर - साइबर क्राइम पर पुलिस का शिकंजा

साइबर क्राइम की वारदातों से लोगों को बचाने के लिए मेरठ जोन के एडीजी जोन राजीव सभरवाल ने कमर कस ली है. आए दिन लोग कभी ऑनलाइन शॉपिंग तो कभी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए साइबर क्राइम का शिकार होते रहते हैं. ऐसे ही ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.

meerut news
एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल.
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 2:03 PM IST

मेरठ: कोरोना काल और लॉकडाउन के बीच ऑनलाइन बाजार को भी खोल दिया गया है. लोग आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी ऑनलाइन साइट के जरिए कर रहे हैं. लेकिन लोगों को साइबर फ्रॉड का भी शिकार होना पड़ रहा है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़े हैं. लिहाजा इस पर काबू पाने के लिए पुलिस ने साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले हैकर्स की कमर तोड़ने का खाका तैयार कर लिया गया है. पुलिस हैकर्स के पैटर्न को फॉलो करके साइबर अपराध से निपटेगी. खुद एडीजी जोन राजीव सभरवाल ने इस ऑपरेशन की कमान संभाली है.

meerut news
एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल.

साइबर क्राइम से निपटेंगे एडीजी जोन

साइबर क्राइम के मामलों के जानकार रहे एडीजी जोन राजीव सभरवाल ने साइबर सेल को हाइपर एक्टिव करने के निर्देश जारी किए हैं. वहीं साइबर सेल में काम करने वाले पुलिस कर्मियों को हैकर्स का पैटर्न फॉलो करने की गाइडलाइन भी दी है, ताकि हैकर्स की तकनीकि को समझा जा सके.

एडीजी जोन राजीव सभरवाल ने जिलों के कप्तानों को साइबर क्राइम की सूचना देने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी करने का निर्देश दिया है. हालांकि यह नंबर पहले भी जारी किया गया था फिर भी लॉकडाउन के दौरान साइबर अपराधों में इजाफा हुआ है. इसलिए अपराध पर लगाम लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं स्थानीय पुलिस को भी साइबर क्राइम से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा, जिसके लिए जोन स्तर पर विशेष कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा.

मेरठ: कोरोना काल और लॉकडाउन के बीच ऑनलाइन बाजार को भी खोल दिया गया है. लोग आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी ऑनलाइन साइट के जरिए कर रहे हैं. लेकिन लोगों को साइबर फ्रॉड का भी शिकार होना पड़ रहा है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़े हैं. लिहाजा इस पर काबू पाने के लिए पुलिस ने साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले हैकर्स की कमर तोड़ने का खाका तैयार कर लिया गया है. पुलिस हैकर्स के पैटर्न को फॉलो करके साइबर अपराध से निपटेगी. खुद एडीजी जोन राजीव सभरवाल ने इस ऑपरेशन की कमान संभाली है.

meerut news
एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल.

साइबर क्राइम से निपटेंगे एडीजी जोन

साइबर क्राइम के मामलों के जानकार रहे एडीजी जोन राजीव सभरवाल ने साइबर सेल को हाइपर एक्टिव करने के निर्देश जारी किए हैं. वहीं साइबर सेल में काम करने वाले पुलिस कर्मियों को हैकर्स का पैटर्न फॉलो करने की गाइडलाइन भी दी है, ताकि हैकर्स की तकनीकि को समझा जा सके.

एडीजी जोन राजीव सभरवाल ने जिलों के कप्तानों को साइबर क्राइम की सूचना देने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी करने का निर्देश दिया है. हालांकि यह नंबर पहले भी जारी किया गया था फिर भी लॉकडाउन के दौरान साइबर अपराधों में इजाफा हुआ है. इसलिए अपराध पर लगाम लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं स्थानीय पुलिस को भी साइबर क्राइम से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा, जिसके लिए जोन स्तर पर विशेष कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.