ETV Bharat / briefs

बुलंदशहरः मेरठ मण्डलायुक्त व नोडल अधिकारी ने की बैठक, संक्रमण की रोकथाम के दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में बुधवार को मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम ने जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों को लेकर एक बैठक की. इस बैठक में उन्होंने जिला प्रशासन को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए.

meeting regards corona.
जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मेरठ मण्डलायुक्त ने की बैठक.
author img

By

Published : May 28, 2020, 12:19 AM IST

बुलंदशहरः बुधवार को जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में मेरठ मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक में उन्होंने जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की.

कोरोना के संबन्ध में समीक्षा बैठक
बैठक में कोविड-19 एल-1 अस्पताल की स्थिति समेत टेस्ट के लिए सैम्पल लिए जाने एवं उनके प्राप्त परिणामों की स्थिति, लॉकडाउन का अनुपालन, हॉटस्पॉट एवं कंटेनमेंट जोन की स्थिति के बारे में चर्चा की गयी. इसके अलावा बाजार खोले जाने, प्रवासी मजूदरों को क्वारेंटाइन सेन्टर, शेल्टर होम में रखे जाने के साथ-साथ उनके भरण पोषण के संबंध में भी समीक्षा की गयी.

कोरोना संक्रमितों से करें बातचीत
कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने सीएमओ को निर्देशित किया कि पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तेजी से सुनिश्चित कर हाई रिस्क वाले लोगों को क्वारेंटाइन सेन्टर में रखकर नियमानुसार सैम्पलिंग कराई जाए. साथ ही सीएमओ को निर्देशित किया कि संक्रमितों से भी वार्ता करते हुए उन्हें दिए जा रहे उपचार, खाना एवं साफ-सफाई आदि के बारे में प्रतिदिन जानकारी प्राप्त करें.

क्वारेंटाइन सेन्टर और शेल्टर होम का निरीक्षण
कमिश्नर ने सीएमओ एवं सीएमएस को निर्देश दिए कि जनपद में प्रत्येक दशा में महिला एवं पुरूष अस्पताल में आपातकालीन एवं शासन के निर्देशानुसार अन्य आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं में कोई बाधा न हो. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह स्वयं भी क्वारेंटाइन सेन्टर और शेल्टर होम का निरीक्षण करें.

लेफ्ट राइट रूल के तहत खुलेंगी दुकानें
मंडलायुक्त अनिता सी मेश्राम ने बाजारों को खोले जाने के संबंध में की गई व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली. इस संबंध में डीएम रविन्द्र कुमार ने कमिश्नर को बताया कि व्यापारी बन्धुओं एवं व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संवाद स्थापित किया गया है, जिसमें 28 मई से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लेफ्ट राइट रूल के तहत दुकानों को खोलने के निर्देश दिए गए हैं.

बुलंदशहरः बुधवार को जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में मेरठ मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक में उन्होंने जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की.

कोरोना के संबन्ध में समीक्षा बैठक
बैठक में कोविड-19 एल-1 अस्पताल की स्थिति समेत टेस्ट के लिए सैम्पल लिए जाने एवं उनके प्राप्त परिणामों की स्थिति, लॉकडाउन का अनुपालन, हॉटस्पॉट एवं कंटेनमेंट जोन की स्थिति के बारे में चर्चा की गयी. इसके अलावा बाजार खोले जाने, प्रवासी मजूदरों को क्वारेंटाइन सेन्टर, शेल्टर होम में रखे जाने के साथ-साथ उनके भरण पोषण के संबंध में भी समीक्षा की गयी.

कोरोना संक्रमितों से करें बातचीत
कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने सीएमओ को निर्देशित किया कि पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तेजी से सुनिश्चित कर हाई रिस्क वाले लोगों को क्वारेंटाइन सेन्टर में रखकर नियमानुसार सैम्पलिंग कराई जाए. साथ ही सीएमओ को निर्देशित किया कि संक्रमितों से भी वार्ता करते हुए उन्हें दिए जा रहे उपचार, खाना एवं साफ-सफाई आदि के बारे में प्रतिदिन जानकारी प्राप्त करें.

क्वारेंटाइन सेन्टर और शेल्टर होम का निरीक्षण
कमिश्नर ने सीएमओ एवं सीएमएस को निर्देश दिए कि जनपद में प्रत्येक दशा में महिला एवं पुरूष अस्पताल में आपातकालीन एवं शासन के निर्देशानुसार अन्य आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं में कोई बाधा न हो. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह स्वयं भी क्वारेंटाइन सेन्टर और शेल्टर होम का निरीक्षण करें.

लेफ्ट राइट रूल के तहत खुलेंगी दुकानें
मंडलायुक्त अनिता सी मेश्राम ने बाजारों को खोले जाने के संबंध में की गई व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली. इस संबंध में डीएम रविन्द्र कुमार ने कमिश्नर को बताया कि व्यापारी बन्धुओं एवं व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संवाद स्थापित किया गया है, जिसमें 28 मई से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लेफ्ट राइट रूल के तहत दुकानों को खोलने के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.