लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी द्वारा लिखी गई फिल्म राम की जन्मभूमि कल रिलीज होनी है. ऐसे में उलमा ने इस विवादित फिल्म को न देखने और न ही इसके बारे में चर्चा करने की मुसलमानों से अपील की है. रिजवी की फिल्म का विवादों से पुराना नाता रहा है.
फिल्म की शूटिंग के दौरान एक अदाकारा ने शिया वक्फ बोर्ड के एक मेंबर पर दुष्कर्म की कोशिश का आरोप लगाया था. इसके बाद से ही फिल्म सुर्खियों में आ गई थी. हालांकि देश के सबसे संवेदनशील मुद्दे पर बनी इस फिल्म को लेकर रिजवी पर एफआईआर के साथ फिल्म को रोकने के लिए कोर्ट में भी अर्जी दाखिल की गई.
लेकिन अब फिल्म कल रिलीज होनी है. ऐसे में उलमा ने इस फिल्म के बारे में न ही चर्चा और न ही इस फिल्म को देखने की मुसलमानों से अपील की है. हालांकि मौलाना का कहना है कि इस फिल्म से राम मंदिर और बाबरी मस्जिद की मध्यस्थता पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है, लेकिन यह फिल्म एक विशेष समुदाय की भावनाओं को आहत करने के मकसद से बनाई गई है.