गाजीपुर: जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में एक मौलाना की शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां पर आरोप लगा है कि मौलाना हमीदुल्लाह अंसारी ने मदरसे में तालीम हासिल करने गई चौदह वर्षीय छात्रा के साथ अश्लील करकतें की है. वहीं जब छात्रा ने जब मौलाना की शिकायत अपने परिजनों से की तो किशोरी की मां और स्थानीय लोगों ने मिलकर मौलाना की जमकर पिटाई कर डाली और फिर मौलाना को पीटते-पीटते दुल्लहपुर थाने ले आए.
मौलाना ने की छात्रा के साथ अश्लील करकतें
- जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में मदरसे में तालीम हासिल करने गई चौदह वर्षीय छात्रा के साथ मौलाना हमीदुल्लाह अंसारी अश्लील हरकतें किया करता था.
- छात्रा ने मौलाना की शिकायत परिजनों से की.
- गुस्साए परिजन और स्थानीय निवासी मौलाना को पीटते-पीटते दुल्लहपुर थाने ले लाए.
- वहीं पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी मौलाना को जेल भेज दिया है.
दुल्लहपुर के स्थानीय मदरसे में 65 वर्षीय मौलाना हमीदुल्लाह अंसारी ने मदरसे में पढ़ने वाली एक बालिका के साथ छेड़छाड़ की.आरोपी को आईपीसी 354 ख और पोक्सो की 5/7/8 धारा में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
- डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक