मऊ: जनपद में पिछले 10 दिनों से तमसा नदी के किनारे सफाई अभियान चलाया जा रहा है. जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी गुरुवार को कार्यस्थल पर औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे गए. इस दौरान नदी किनारे कई लोग शौच कर रहे थे. डीएम ने अपने साथ मौजूद पुलिस टीम की मदद से उनको पकड़वा लिया. उसके बाद उनसे उठक-बैठक लगवा दी और थाने भेज दिया.
जब जिलाधिकारी ने सिखाया सबक
- स्वच्छता को लेकर जनपद में लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
- इसके तहत पूरे जनपद को ओडीएफ घोषित करने का प्रयास भी किया जा रहा है.
- कुछ लोग इस अभियान को पलीता लगाने में जुटे हैं, लेकिन जिलाधिकारी ऐसे लोगों को बख्शने के मूड में नहीं हैं.
- गुरुवार को डीएम ने खुले में शौच करने वाले लोगों को सबक सिखाने के लिए दंडात्मक कार्रवाई की तो इलाके में दहशत फैल गई.
कुछ लोगों को पकड़ कर दंडित किया गया है. जो वातावरण को दूषित कर रहे हैं और मना करने के बाद भी नहीं मानते उनके खिलाफ आगे भी और कार्रवाई की जाएगी.
-ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, जिलाधिकारी
घर में रिश्तेदार की शादी थी और पानी की कमी की वजह से वह नदी किनारे शौच करने आ गया था. डीएम साहब ने हमें देख लिया और कार्रवाई कर दी.
-अनिल कुमार, आरोपी युवक