ETV Bharat / briefs

आ गई होली, रंग-बिरंगी हुआ महोबा का बाजार - रंगों का त्योहार

होली के रंग में बाजार रंगे नजर आ रहे हैं. दुकानों पर सजाई गई रंग-बिरंगी पिचकारियां न केवल बच्चों को बल्कि बड़ों को अपनी ओर खींच रही है. इस बार बाजार में म्यूजिक पिचकारी और कलर स्प्रे की जमकर बिक्री हो रही है.

होली के लिए सजा महोबा का बाजार.
author img

By

Published : Mar 18, 2019, 7:38 PM IST

महोबा: रंगो के त्योहार होली की धूम प्रदेश समेत पूरे देश में है. विभिन्न रंगों और अबीर से होली खेलने के लिए लोग आतुर हैं. महोबा जिले में रंगो के पर्व होली को लेकर बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह दिखाई दे रहा हैं. बाजार में रंग और पिचकारी की दुकानें सजकर तैयार है. इस बार बाजार में म्यूजिक पिचकारी और कलर स्प्रे की जमकर बिक्री हो रही है, जिससे बाजारों की रौनक लौट आई है.

होली के लिए सजा महोबा का बाजार.


होली पर्व के महज 2 दिन बचे हैं. जिसे लेकर बाजार में लोगों की चहल-पहल बढ़ गई है. होली पर्व को लेकर जगह-जगह रंग और पिचकारी की दुकानें सजी है.


बच्चों को लुभा रही हैं म्यूजिक पिचकारी

पिछले वर्ष की तुलना में इस बार रंग और पिचकारी के दामों में 20 फीसदी का इजाफा हुआ है. बाजार में छोटी से लेकर बड़ी पिचकारी बच्चों को खूब लुभा रही है. मैंगो टैकर और म्यूजिक पिचकारी बच्चों को खासी पसंद आ रही है. वहीं फॉग स्प्रे और कलर स्प्रे की बिक्री सर्वाधिक हो रही है.


पिचकारी विक्रेता ने बताया कि ग्राहकों की मांग को देखते हुए इस बार कोई भी चाइनीज माल नहीं मंगाया गया. उन्होंने कहा कि चीन पाकिस्तान की मदद करता है. इसलिए हम माल नहीं मांग रहे और न ही ग्राहकों की मांग है. कलर स्प्रे और म्यूजिक पिचकारी सबसे ज्यादा बिक रही है. इनके दामों में 15 से 20 फीसदी का इजाफा हुआ है.

महोबा: रंगो के त्योहार होली की धूम प्रदेश समेत पूरे देश में है. विभिन्न रंगों और अबीर से होली खेलने के लिए लोग आतुर हैं. महोबा जिले में रंगो के पर्व होली को लेकर बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह दिखाई दे रहा हैं. बाजार में रंग और पिचकारी की दुकानें सजकर तैयार है. इस बार बाजार में म्यूजिक पिचकारी और कलर स्प्रे की जमकर बिक्री हो रही है, जिससे बाजारों की रौनक लौट आई है.

होली के लिए सजा महोबा का बाजार.


होली पर्व के महज 2 दिन बचे हैं. जिसे लेकर बाजार में लोगों की चहल-पहल बढ़ गई है. होली पर्व को लेकर जगह-जगह रंग और पिचकारी की दुकानें सजी है.


बच्चों को लुभा रही हैं म्यूजिक पिचकारी

पिछले वर्ष की तुलना में इस बार रंग और पिचकारी के दामों में 20 फीसदी का इजाफा हुआ है. बाजार में छोटी से लेकर बड़ी पिचकारी बच्चों को खूब लुभा रही है. मैंगो टैकर और म्यूजिक पिचकारी बच्चों को खासी पसंद आ रही है. वहीं फॉग स्प्रे और कलर स्प्रे की बिक्री सर्वाधिक हो रही है.


पिचकारी विक्रेता ने बताया कि ग्राहकों की मांग को देखते हुए इस बार कोई भी चाइनीज माल नहीं मंगाया गया. उन्होंने कहा कि चीन पाकिस्तान की मदद करता है. इसलिए हम माल नहीं मांग रहे और न ही ग्राहकों की मांग है. कलर स्प्रे और म्यूजिक पिचकारी सबसे ज्यादा बिक रही है. इनके दामों में 15 से 20 फीसदी का इजाफा हुआ है.

Intro:महोबा- जिले में भी चाइनीज पिचकारी कलर का विरोध देखने को मिला जहाँ रंगो के पर्व होली को लेकर बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है बाजार में रंग और पिचकारी की दुकानें सजकर तैयार है इस बार बाजार में म्यूजिक पिचकारी और कलर स्प्रे की जमकर बिक्री हो रही है जिससे बाजारों की रौनक लौट आई है।


Body:होली पर्व के महज 2 दिन बचे हैं यही वजह है कि बाजार में लोगों की चहल पहल बढ़ गई है पर्व को लेकर जगह जगह रंग और पिचकारी की दुकानें सजी है हालांकि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार रंग और पिचकारी के दामों में 20 फीसदी का इजाफा हुआ है बाजार में छोटी से लेकर बड़ी पिचकारी बच्चो को खूब लुभा रही है मैंगो टैकर और म्यूजिक पिचकारी बच्चो को खासी पसंद आ रही है वही फॉग स्प्रे और कलर स्प्रे की बिक्री सर्वाधिक हो रही है ।


Conclusion:पिचकारी विक्रेता ने बताया कि ग्राहकों की मांग को देखते हुए इस बार कोई भी चाइनीज माल नही मंगाया गया क्यो की चीन पाकिस्तान की मदद करता है इस लिए हम माल नही मांग रहे और न ही ग्राहकों की मांग है कलर स्प्रे और म्यूजिक पिचकारी सबसे ज्यादा बिक रही है इनके दामों में 15 से 20 फीसदी का इजाफा हुआ है ।
बाइट- मोहम्मद हुसैन (पिचकारी विक्रेता )

तेज प्रताप सिंह
महोबा यूपी
09889466159
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.