मेरठ: जिले में महिलाओं के साथ लगातार आपराधिक घटनाएं कम होती नहीं दिख रही हैं. जहां पुलिस महिलाओं पर हो रहे अपराध को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला है मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र का है, दरअसल एक मंदबुद्धि किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है, जहां पड़ोस के युवक पर ही इसका आरोप लगा है.
जानिए क्या है पूरा मामला
- जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र में मंदबुद्धि किशोरी के साथ पास के ही युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है.
- किशोरी के साथ दुष्कर्म का पता जब चला कि जब वह गर्भवती हो गई और उसे उल्टियां होने लगी.
- जहां परिजन उसको नजदीकी डॉक्टर के यहां ले गए.
- डॉक्टरी जांच में पता चला कि किशोरी गर्भवती है.
- परिजनों को पता चलते ही उनके होश उड़ गए.
- परिजनों ने जब किशोरी से पूछताछ की तो उसने बताया कि पास में ही रहने वाला एक युवक उसको चॉकलेट का लालच देकर उसके साथ दुष्कर्म किया करता था.
- वहीं किशोरी के परिजन शनिवार को मेरठ के एसएसपी ऑफिस पहुंचे और एसएसपी नितिन तिवारी से युवक की शिकायत की.
- वहीं एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए थाना खरखौदा को कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
थाना खरखौदा से एक मामला संज्ञान में आया है. जहां मंदबुद्धि किशोरी से दुष्कर्म हुआ है. वहीं परिजनों का आरोप है कि पास के ही युवक ने चॉकलेट और कपड़ों का लालच देकर उसके साथ दुष्कर्म किया है. मामला पहले ही पंजीकृत है, जांच की जा रही है. आरोपी के ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
सजीव देशवाल, सीओ