हाथरस: मुरसान कोतवाली क्षेत्र के टीमरली गांव के निवासी राकेश की कुछ समय पहले मौत हो गई थी. उसकी पत्नी ममता अपने बच्चों के साथ गांव में ही रहती थी. शुक्रवार रात राकेश के भाई अनिल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. 35 साल के अनिल का शव घर में ही फंदे पर लटकता मिला.
मृतक अनिल के परिजनों ने लगाए आरोप-
- परिजनों का आरोप है कि राकेश की विधवा पत्नि ने अपनी मां और भाई को बुलाकर अपने देवर अनिल की हत्या की है.
- बताया जाता है कि देवर-भाभी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था.
मृतक अनिल शर्मा का अपनी भाभी से विवाद चल रहा था. भाभी की मां और भाई आए हुए थे. इसी बीच उसकी मौत हो गई. उसकी हत्या हुई है या उसने खुद फांसी लगाई है इसके लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे कार्रवाई होगी. फिलहाल मृतक की भाभी, उसकी मां और भाई को हिरासत में लिया गया है.
योगेश कुमार, सीओ.