गोण्डा: मंगलवार रात गोण्डा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के खोरहंसा में एक युवक को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है.
- कोतवाली देहात क्षेत्र के मुगलजोत निवासी विष्णु कुमार जमुनियाबाग अपने पिता रामदीन को लेने गया था.
- वहीं गोंडा-फैजाबाद रोड पर किनारे लगे नल पर वह पानी पीने लगा.
- तभी पहले से खड़े टैंकर चालक से उनका विवाद हो गया.
- इसके बाद युवक पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा फूंक दिया.
- आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया.
- प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया.
घायल युवक के भाई के अनुसार
- वह और उसका भाई अपने पिता को लेने गए थे. पिता ने शराब पी रखी थी.
- उसके बाद वहां झगड़ा हुआ.
- वहां पर खड़े दो लोगों ने भाई पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.
पुलिस का क्या कहना है
- युवक के बयान पर हमलावरों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.
- मौके पर तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
- युवक की हालत गंभीर देख उसे लखनऊ रेफर किया गया है.