कासगंज: पुलिस ने बुधवार को नौकरी के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी करने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. ठग पहले लोगों को नौकरी लगवाने का झांसा देते थे और फिर उनसे नौकरी लगवाने के एवज में रुपये ऐंठ लेते थे. पुलिस गिरफ्तार ठग के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, कासगंज सदर थाना क्षेत्र के मोहिनी निवासी राजेश कुमार पुत्र जगदीश सिंह ने सौरव, गौरव एवं रितिक नाम के युवकों के विरुद्ध नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. राजेश कुमार ने बताया कि इन तीनों ठगों ने उनसे नौकरी लगवाने के नाम पर 20 लाख रुपये की ठगी की है. इन्होंने न तो कोई नौकरी लगवाई और न ही आज तक रुपये वापस किए.
तहरीर मिलने के बाद कासगंज पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर तीन ठगों में से एक ठग सौरव पुत्र राजेन्द्र राघव निवासी पोटा बादशाहपुर जनपद बुलन्दशहर को गिरफ़्तार कर लिया है. फिलहाल गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.