ETV Bharat / briefs

मथुराः बंधक बनाकर चौथ वसूली के आरोप में प्रधान पति गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 12, 2020, 10:11 PM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में 10 जून को एक प्रधान पति ने बिजली का पोल लगा रहे कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए चौथ वसूली करने का प्रयास किया था. मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी प्रधान पति को गिरफ्तार कर लिया.

pradhan husband arrested.
प्रधान पति गिरफ्तार.

मथुराः जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र में बिजली के पोल लगाने का कार्य चल रहा था. पोल के गड्ढों की खुदाई के दौरान मजदूरों से पानी की पाइप लाइन टूट गई, जिसके बाद गांव के प्रधान पति नितिन रावत ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर उनके साथ जमकर मारपीट की और चौथ वसूली करने का प्रयास किया. ठेकेदार ने आरोपी प्रधान पति के खिलाफ तहरीर देते हुए थाने में शिकायत की. पुलिस ने ठेकेदार की तहरीर पर प्रधान पति को गिरफ्तार कर लिया.

प्रधान पति ने की मारपीट
जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव अडिंग में बिजली विभाग बिजली पोल लगाने के लिए गड्ढे खोदवा रहा था. इस दौरान गड्ढा खोदते समय मजदूरों से पानी की पाइप लाइन टूट गई, जिसके बाद प्रधान पति नितिन रावत ने गड्ढा खोद रहे मजदूरों के साथ जमकर मारपीट की और कुछ मजदूरों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट करते हुए चौथ वसूली करने का प्रयास किया. गड्ढा खुदवा रहे ठेकेदार ने आरोपी प्रधान पति के खिलाफ थाने में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

10 जून को चौथ वसूली का प्रकरण
जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी गोवर्धन जितेंद्र कुमार ने बताया कि 10 जून को एक चौथ वसूली का प्रकरण सामने आया था, जिसमें बिजली विभाग का ठेकेदार पोल लगवाने का कार्य कर रहा था. ठेकेदार ने प्रधान पति के खिलाफ मारपीट और चौथ वसूली का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है. इस संबंध में थाना गोवर्धन में मुकदमा पंजीकृत है, जिसमें आवश्यक कार्रवाई की गई. आरोपी प्रधान पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही उसके तीन अन्य साथियों की पहचान की जा रही है. उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मथुराः जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र में बिजली के पोल लगाने का कार्य चल रहा था. पोल के गड्ढों की खुदाई के दौरान मजदूरों से पानी की पाइप लाइन टूट गई, जिसके बाद गांव के प्रधान पति नितिन रावत ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर उनके साथ जमकर मारपीट की और चौथ वसूली करने का प्रयास किया. ठेकेदार ने आरोपी प्रधान पति के खिलाफ तहरीर देते हुए थाने में शिकायत की. पुलिस ने ठेकेदार की तहरीर पर प्रधान पति को गिरफ्तार कर लिया.

प्रधान पति ने की मारपीट
जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव अडिंग में बिजली विभाग बिजली पोल लगाने के लिए गड्ढे खोदवा रहा था. इस दौरान गड्ढा खोदते समय मजदूरों से पानी की पाइप लाइन टूट गई, जिसके बाद प्रधान पति नितिन रावत ने गड्ढा खोद रहे मजदूरों के साथ जमकर मारपीट की और कुछ मजदूरों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट करते हुए चौथ वसूली करने का प्रयास किया. गड्ढा खुदवा रहे ठेकेदार ने आरोपी प्रधान पति के खिलाफ थाने में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

10 जून को चौथ वसूली का प्रकरण
जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी गोवर्धन जितेंद्र कुमार ने बताया कि 10 जून को एक चौथ वसूली का प्रकरण सामने आया था, जिसमें बिजली विभाग का ठेकेदार पोल लगवाने का कार्य कर रहा था. ठेकेदार ने प्रधान पति के खिलाफ मारपीट और चौथ वसूली का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है. इस संबंध में थाना गोवर्धन में मुकदमा पंजीकृत है, जिसमें आवश्यक कार्रवाई की गई. आरोपी प्रधान पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही उसके तीन अन्य साथियों की पहचान की जा रही है. उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.