लखनऊ : प्रदेश सरकार के ग्राम विकास मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरा लखनऊ राजनाथ मय है. जनता चाहती है कि राजनाथ सिंह एक बार फिर से लखनऊ लोकसभा सीट से दोबारा सांसद बने और मोदी एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बने.
मंत्री डॉ महेंद्र सिंह कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के साथ क्षेत्र में गृहमंत्री राजनाथ सिंह के लिए लोगों से वोट मांग रहे थे. इस दौरान बातचीत में उन्होंने कहा कि राजनाथ जी को यहां का हर व्यक्ति जानता और पहचानता है. उन्होंने लखनऊ के लिए बहुत काम किया है. उनके कार्यकाल में क्षेत्र का खूब विकास हुआ है.
उन्होंने कहना है कि लखनऊ का एक-एक व्यक्ति चाहता है कि राजनाथ सिंह लखनऊ से दोबारा सांसद बने और मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बने. सभी कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर राजनाथ सिंह और मोदी के लिए वोट मांग रहा हूं. मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बने और मेरा देश विश्व गुरु के पद पर आसीन हो यही हम सबकी कामना है.