लखनऊ: राजकीय बालिका गृह लखनऊ में बच्चियों के साथ यौन शोषण के सनसनीखेज मामले में जिलाधिकारी लखनऊ ने आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि रूटीन चेकअप के लिए बच्चियों को हॉस्पिटल ले जाया गया था. बता दें कि चेकअप के दौरान एक बच्ची गर्भवती पाई गई थी. जिलाधिकारी के अनुसार वह राजकीय बालिका गृह में लाए जाने से पहले ही गर्भवती थी.
जानें क्या कहा जिलाधिकारी ने
जिलाधिकारी लखनऊ कौशल राज शर्मा ने ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत में बताया कि जिस बच्ची को गर्भवती बताया जा रहा है, वह राजकीय बालिका गृह में हाल ही में लाई गई है. उसे रूटीन चेकअप के लिए ही हॉस्पिटल ले जाया गया था. हॉस्पिटल की जांच से ही स्पष्ट है कि गर्भवती बच्ची को जब राजकीय बालिका गृह लाया गया है उसके पहले से ही वह गर्भवती है.