सोनभद्र: जिले के बभनी थाना इलाके के रम्पापुर गांव में प्रेमी जोड़े की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. जहां प्रेमी ने फांसी लगाकर और प्रेमिका ने जहर खाकर आत्महत्या की है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच की बात कह रही है.
जानिए क्या है पूरा मामला
- जिले के बभनी थाना क्षेत्र के रंपापुर गांव में प्रेमी युवती ने आत्महत्या कर ली.
- वहीं प्रेमी युवक सलेनांग थाना निवासी का शव पेड़ से लटकता मिला.
- घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इस मामले पर लड़की के पिता ने बताया कि दोनों का बहुत दिनों से प्रेम चल रहा था, शादी की बात भी हुई थी लेकिन लड़के की शादी कहीं दूसरी जगह तय कर दी गई.
दोनों का प्रेम दो साल से चल रहा था और शादी भी होने वाली थी. उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से घटना को अंजाम दिया है. लड़की ने जहर खाया है, जबकि वहीं से कुछ दूरी पर लड़के ने पेड़ से लटक कर जान दी है. घटना की जांच की जा रही है.
-सलमान ताज पाटिल, पुलिस अधीक्षक