संतकबीरनगर : बघौली ब्लॉक पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेहानियां में ईटीवी भारत की पड़ताल का बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत के पड़ताल के बाद आनन फानन में खंड शिक्षा अधिकारी के आदेश पर विद्यालय पर तैनात शिक्षकों ने ताला तोड़ा. खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा व्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने का आश्वासन दिया.
मेंहनिया के इस पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर चार शिक्षकों की तैनाती है. इसके बावजूद छात्रों की संख्या एक भी नहीं थी. इससे हर साल सरकार के खजाने का लाखों रुपए का चूना लग रहा था. शिक्षक हमेशा विद्यालय से गायब रहते थे और विद्यालय में हमेशा ताला लटका रहता था. ईटीवी भारत में इस विद्यालय की पड़ताल की तो मामला पूरी तरह से खुलकर आया.
ग्रामीणों ने खुलकर कैमरे पर अपना दर्द बयां किया. ग्रामीणों का कहना था की समय पर अध्यापकों की विद्यालय पर मौजूदगी न के कारण वह लोग अपने बच्चों को इस विद्यालय पर पढ़ने के लिए नहीं भेजते थे. ईटीवी भारत के पड़ताल के बाद आनन फानन में शिक्षक विद्यालय पर पहुंच गए. प्रधानाध्यापक चाबी लेकर मौके से गायब रहे.
खंड शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर विद्यालय पर तैनात शिक्षकों ने विद्यालय का ताला तोड़ा और तीन बच्चे विद्यालय पर पढ़ने के लिए पहुंच गए. वह इस मामले में ईटीवी भारत ने जब बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र सिंह से बात की तो उन्होंने बताया मामले की जानकारी होने पर विद्यालय का ताला खुलवाकर शिक्षा व्यवस्था बहाल की गई है. लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.