ETV Bharat / briefs

लखीमपुर: मैरिज सर्टिफिकेट के लिए लगाने नहीं होंगे चक्कर, एक क्लिक पर मिलेगा सर्टिफिकेट

अगर आपकी शादी हो गई है और आप मैरिज सर्टिफिकेट बनवाना चाहते हैं, तो अब आपको न तहसील में दौड़ने की जरूरत है. अब आप ऑनलाइन क्लिक करके एक मिनट में मैरिज सर्टिफिकेट घर बैठे पा सकते हैं.

अनुज प्रताप
author img

By

Published : Feb 14, 2019, 11:25 PM IST

लखीमपुर: जिले में यूपी गवर्नमेंट ने मैरिज सर्टिफिकेट बनवाना आसान कर दिया है. इसके लिए अब कार्यालयों का चक्कर लगाने के बजाय वेबसाइट पर igrsup.gov.in खोलनी होगी. इसके बाद कंप्यूटर की विंडो पर विवाह पंजीकरण में जाएंगे. इसके बाद विंडो पर आधार वाला बटन क्लिक करेंगे.

अब एक मिनट में लीजिए मैरिज सर्टिफिकेट
undefined

इसके बाद नवीन आवेदन पत्र भरने का ऑब्सन कम्प्यूटर स्क्रीन दिखेगा. इसको क्लिक करते ही विवाह पंजीकरण हेतु आवेदन पत्र की खिड़की खुलेगी. यहां आपको सावधानी से पहले पति का विवरण भरना होगा. जैसे ही आधार नम्बर भरेंगे आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगी. इस ओटीपी को पूछे गए जगह पर भरेंगे. पति का मोबाइल नम्बर, ईमेल एड्रेस की जानकारी विंडो पर पूछेगा. इसे जैसे ही आप भरेंगे कम्प्यूटर स्क्रीन पर पत्नी का आधार नम्बर,मोबाइल नम्बर,ईमेल एड्रेस भरना होगा.

लेकिन इन सबसे पहले ये जरूरी है कि आपका और आपकी पत्नी का ईमेल और मोबाइल नम्बर आधार से पहले से लिंक्ड होना चाहिए. वरना आपके मोबाइल पर ओटीपी नहीं आएगी. जिले में सीएमएस के हेड अनुज प्रताप ने बताया कि सरकार ने तमाम सहूलियतें जनता को दी हैं. बस आपका आधार जरूर मोबाइल और ईमेल से लिंक्ड होना चाहिए

लखीमपुर: जिले में यूपी गवर्नमेंट ने मैरिज सर्टिफिकेट बनवाना आसान कर दिया है. इसके लिए अब कार्यालयों का चक्कर लगाने के बजाय वेबसाइट पर igrsup.gov.in खोलनी होगी. इसके बाद कंप्यूटर की विंडो पर विवाह पंजीकरण में जाएंगे. इसके बाद विंडो पर आधार वाला बटन क्लिक करेंगे.

अब एक मिनट में लीजिए मैरिज सर्टिफिकेट
undefined

इसके बाद नवीन आवेदन पत्र भरने का ऑब्सन कम्प्यूटर स्क्रीन दिखेगा. इसको क्लिक करते ही विवाह पंजीकरण हेतु आवेदन पत्र की खिड़की खुलेगी. यहां आपको सावधानी से पहले पति का विवरण भरना होगा. जैसे ही आधार नम्बर भरेंगे आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगी. इस ओटीपी को पूछे गए जगह पर भरेंगे. पति का मोबाइल नम्बर, ईमेल एड्रेस की जानकारी विंडो पर पूछेगा. इसे जैसे ही आप भरेंगे कम्प्यूटर स्क्रीन पर पत्नी का आधार नम्बर,मोबाइल नम्बर,ईमेल एड्रेस भरना होगा.

लेकिन इन सबसे पहले ये जरूरी है कि आपका और आपकी पत्नी का ईमेल और मोबाइल नम्बर आधार से पहले से लिंक्ड होना चाहिए. वरना आपके मोबाइल पर ओटीपी नहीं आएगी. जिले में सीएमएस के हेड अनुज प्रताप ने बताया कि सरकार ने तमाम सहूलियतें जनता को दी हैं. बस आपका आधार जरूर मोबाइल और ईमेल से लिंक्ड होना चाहिए

Intro:लखीमपुर- अगर आप यूपी में रहते हैं और आपकी शादी हो गई है और आप मैरिज सर्टिफिकेट बनवाना चाहते हैं तो अब आपको न तहसील में दौड़ने की जरूरत है और ना ही कलेक्ट्रेट के चक्कर लगाने की बस ऑनलाइन क्लिक करिए और एक मिनट में मैरिज सर्टिफिकेट आपके हाथ में होगा।
यूपी गवर्नमेंट मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने को बड़ा आसान कर दिया है इसके लिए आपको बस igrsup.gov.in वेबसाइट खोलनी होगी इसके बाद कंप्यूटर की विंडो पर विवाह पंजीकरण में जाएंगे। इसके बाद विंडो पर आधार वाला बटन क्लिक करेंगे। इसके बाद नवीन आवेदन पत्र भरने का ऑब्सन कम्प्यूटर स्क्रीन दिखेगा। इसको क्लिक करते ही। विवाह पंजीकरण हेतु आवेदन पत्र की खिड़की खुलेगी।


Body:यहाँ आपको सावधानी से पहले पति का विवरण भरना होगा। जैसे ही आधार नम्बर डालेंगे। तो आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगी। इस ओटीपी को पूछे गए जगह पर भरेंगे। तो पति का मोबाइल नम्बर,ईमेल एड्रेस की जानकारी विंडो पर पूछेगा। इसे जैसे ही आप भरेंगे। कम्प्यूटर स्क्रीन पर पत्नी का आधार नम्बर,मोबाइल नम्बर,ईमेल एड्रेस भरना होगा।
पर इस सबसे पहले ये जरूरी है कि आपका और आपकी पत्नी का ईमेल और मोबाइल नम्बर आधार से पहले से लिंक्ड होना चाहिए। वरना आपके मोबाइल पर ओटीपी ही नहीं आएगी।


Conclusion:अगर आपका और आपकी पत्नी का मोबाइल नम्बर आधार से लिंक्ड है तो आप सरपट कम्प्यूटर पर अपनी जानकारियां भरते चले जाइये। इस सबके बाद विवाह स्थल,और तारीख कम्प्यूटर माँगेगा। इसके बाद प्रदेश,जिला,तहसील का ब्यौरा भरना होगा।
आपका ऑनलाइन ही 10 रुपए का शुल्क कटेगा। और तुरन्त मैरिज सर्टिफिकेट जेनरेट हो जाएगा। तो अब मैरिज सर्टिफिकेर के लिए आपको भटकने की जरूरत नहीं।
जिले में सीएमएस के हेड अनुज प्रताप कहते हैं सरकार ने तमाम सहूलियतें जनता को दी हैं। बस आपका आधार जरूर मोबाइल और ईमेल से लिंक्ड होना चाहिए।
बाइट-अनुज प्रताप सिंह(डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर सीएमएस)
पीटीसी-प्रशान्त पाण्डेय
---------------
प्रशान्त पाण्डेय
9984152598

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.