कौशांबी: जिले में जमीनी विवाद में मारपीट का मामला आम होता नजर आ रहा है. यहां लोग जमीन के विवाद में मारपीट पर आमादा हो जाते हैं. एक बार फिर एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में लाठी-डंडे लेकर मारपीट पर आमादा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर छेड़खानी समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है. क्षेत्राधिकारी के मुताबिक आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर मडुकी गांव का है, जहां जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. बताया जा रहा है कि रामपुर मडुकी गांव के रहने वाले राज गुलाब अपने मकान का निर्माण कर रहे थे. तभी वहां गांव के ही ओमप्रकाश और जयप्रकाश अपने कुछ अन्य साथियों के साथ काम रोकने पहुंच गए. ओमप्रकाश का आरोप है कि राज गुलाब रास्ता बंद कर अपने मकान का निर्माण कर रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने कई बार शिकायत भी की लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही है.
मकान निर्माण रोकने का जब राज गुलाब ने विरोध किया तो दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. आरोप है कि इस मारपीट में तीन लोगों को गंभीर चोटें लगी. पीड़ित ने इस पूरे मामले की शिकायत मंझनपुर कोतवाली में किया, लेकिन कोतवाली की पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की. तभी किसी व्यक्ति ने इसका पूरा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है.
इसके बाद पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर छेड़खानी समेत कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. क्षेत्राधिकारी मंझनपुर सच्चिदानंद पाठक के मुताबिक रामपुर मडुकी गांव में जमीन के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. इस पूरे मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है. यह कोई पहला मामला नहीं है जब जमीन को लेकर हुए विवाद में कोई भी कार्रवाई न होने पर लोगों ने वीडियो वायरल किया हो. लोग लगातार इंसाफ पाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं और वह घटना की वीडियो को वायरल कर रहे हैं.