ETV Bharat / briefs

कोरोना बना इलाज में रुकावट, शादी के दिन युवती की हुई मौत

यूपी के कन्नौज जिले स्थित ठठिया थाना इलाके के भगतपुरवा गांव में शादी के दिन ही दुल्हन की मौत हो गई. दुल्हन बीमार पड़ी तो कन्नौज से लेकर कानपुर तक उसे कोरोना के चलते इलाज नहीं मिला, जिसके चलते उसकी मौत हो गई.

etv bharat
शादी के दिन युवती की हुई मौत
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 8:03 PM IST

कन्नौज: कोरोना संकटकाल में अन्य बीमारियों से पीड़ित लोग किस तरह से इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं, इसकी बानगी जिले में देखने को मिली. यहां शादी वाले दिन ही दुल्हन बीमार पड़ी तो कन्नौज से लेकर कानपुर तक उसको इलाज नहीं मिला. इलाज न मिलने के कारण दुल्हन ने दम तोड़ दिया. शादी वाले घर में पल भर में खुशियां मातम में तब्दील हो गईं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुल्हन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस के आलाधिकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

मामला जिले के ठठिया थाना इलाके के भगतपुरवा गांव का है. यहां दुल्हन विनीता का विवाह कानपुर देहात जिले के रसूलाबाद निवासी संजय के साथ होना था. शादी के घर में चारों तरफ खुशियां थी. शुक्रवार शाम दूल्हा संजय बारात लेकर भगतपुरवा गांव पहुंचा था, जहां शादी की रस्में निभाई जा रही थीं कि तभी दुल्हन विनीता की तबीयत खराब हो गई.

परिवार वाले बीमार विनीता को प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने कोरोना के डर से इलाज करने से मना कर दिया. इसके बाद परिजन उसे मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां हल्का उपचार कर उसे कानपुर के लिये रेफर कर दिया गया. कानपुर में भी कोरोना का खौफ देखने को मिला. यहां भी डॉक्टरों ने इलाज से इनकार कर दिया. इलाज न मिलने के अभाव में विनीता ने दम तोड़ दिया. विनीता की मौत की खबर घर आते ही कोहराम मच गया. दूल्हे संजय को बिन दुल्हन बारात वापस ले जानी पड़ी.

पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले की सूचना डायल 112 को दी गई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

कन्नौज: कोरोना संकटकाल में अन्य बीमारियों से पीड़ित लोग किस तरह से इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं, इसकी बानगी जिले में देखने को मिली. यहां शादी वाले दिन ही दुल्हन बीमार पड़ी तो कन्नौज से लेकर कानपुर तक उसको इलाज नहीं मिला. इलाज न मिलने के कारण दुल्हन ने दम तोड़ दिया. शादी वाले घर में पल भर में खुशियां मातम में तब्दील हो गईं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुल्हन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस के आलाधिकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

मामला जिले के ठठिया थाना इलाके के भगतपुरवा गांव का है. यहां दुल्हन विनीता का विवाह कानपुर देहात जिले के रसूलाबाद निवासी संजय के साथ होना था. शादी के घर में चारों तरफ खुशियां थी. शुक्रवार शाम दूल्हा संजय बारात लेकर भगतपुरवा गांव पहुंचा था, जहां शादी की रस्में निभाई जा रही थीं कि तभी दुल्हन विनीता की तबीयत खराब हो गई.

परिवार वाले बीमार विनीता को प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने कोरोना के डर से इलाज करने से मना कर दिया. इसके बाद परिजन उसे मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां हल्का उपचार कर उसे कानपुर के लिये रेफर कर दिया गया. कानपुर में भी कोरोना का खौफ देखने को मिला. यहां भी डॉक्टरों ने इलाज से इनकार कर दिया. इलाज न मिलने के अभाव में विनीता ने दम तोड़ दिया. विनीता की मौत की खबर घर आते ही कोहराम मच गया. दूल्हे संजय को बिन दुल्हन बारात वापस ले जानी पड़ी.

पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले की सूचना डायल 112 को दी गई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.