जौनपुर: रेल विभाग अपने संसाधनों को विकसित कर यात्रियों को अच्छी सुविधाएं देने के लिए प्रयास कर रहा है, लेकिन विभाग का यह प्रयास जौनपुर में सही साबित होता नहीं दिख रहा है. जिले के जफराबाद रेलवे स्टेशन पर बीस से भी ज्यादा ट्रेनों का ठहराव है फिर भी यहां यात्रियों के लिये सुविधाएं मौजूद नहीं हैं. इस तपती गर्मी में रेलवे स्टेशन पर न तो यात्रियों के लिए पीने का पानी उपलब्ध है और न ही शौचालय साफ है.
रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं का अभाव
- रेल विभाग बुलेट ट्रेन चलाने की योजना पर काम कर रहा है, तो वही वंदे भारत जैसी सेमी हाई स्पीड ट्रेन के सफल संचालन के माध्यम से देश-विदेश में अपना डंका भी बजा रहा है.
- जौनपुर के रेल यात्रियों के लिए रेलवे के बड़े-बड़े दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं.
- जिले के जफराबाद जंक्शन पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में रेल यात्री सफर करते हैं.
- वहीं इस स्टेशन पर बीस से भी ज्यादा ट्रेनों का ठहराव है, फिर भी इस स्टेशन पर सुविधाओं के नाम पर यात्रियों को ठगा जा रहा है.
- रेलवे स्टेशन पर इस तपती गर्मी में न तो पानी की व्यवस्था है और न ही शौचालय ही साफ हैं.
- रेलवे स्टेशन पर पानी के लिए नल तो कई लगे हैं लेकिन इनमें टोटियां गायब हैं.
यहां स्टेशन की कैटेगरी के हिसाब से सुविधाएं हैं. पानी की टोटियां तो लगाई जाती हैं, लेकिन पब्लिक तोड़ देती है.
- संजीव कुमार सिंह, स्टेशन अधीक्षक, जफराबाद