महोबा: जिले में पत्थर मंडी कबरई में संचालित क्रेशर प्लांटों में शनिवार को लोडर में दबकर मजदूर की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों ने क्रेशर संचालक पर सुरक्षा नियमों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए नाराजगी जाहिर की.
- मामला कबरई थाना क्षेत्र का है.
- संचालित क्रेशर प्लांटो में सुरक्षा नियमों की अनदेखी की जा रही है.
- सुरक्षा के मामले में बरती जा रही लापरवाही से लंबे समय से दुर्घटना का दौर जारी है.
- बांदा के पैलानी गांव का सुरेश शुक्ला चंदन ग्रेनाइट में लोडर का ऑपरेटर था.
- क्रेशर पर लोडर में काम करते समय लोडर की चपेट में आ जाने से मजदूर की दबकर मौत हो गई.
- मजदूरों ने घटना की सूचना क्रेशर संचालक को दी.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- पत्थर कबरई में आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है.
मृतक के परिजन मनीष ने बताया कि लोडर का डीजल टैंक का पाइप फटा हुआ था. इसको ठीक करते समय प्रेशर का पाइप खुलकर अचानक गिर गया. इससे सुरेश की दबकर मौत हो गई.
चंदन ग्रेनाइट में बांदा जनपद निवासी सुरेश शुक्ला काम करता था. मजदूर की दुर्घटना में मौत हो गई है. शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
-जटाशंकर राव, पुलिस क्षेत्राधिकारी