मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा मां विंध्यवासिनी के चरणों में माथा टेक और कंतित शरीफ पर चादर चढ़ाकर जियारत कर चुनावी बिगुल फूंकेंगी. कार्यकर्ताओं में वह 2019 लोकसभा चुनाव के लिए जोश भरेंगी. मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र में प्रियंका गांधी पहली बड़ी नेता आ रही है. प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर कांग्रेसियों काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
बता दें कि 19 मार्च सुबह 9:00 बजे गंगा के रास्ते सीतामढ़ी मिर्जापुर और चने का प्रियंका गांधी का कार्यक्रम है. प्रियंका गांधी मिर्जापुर मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन करेंगी और कंतित शरीफ हजरत ख्वाजा इस्माइल चिश्ती की दरगाह पर भी जाएंगी. जहां चादर चढ़ाकर जियारत करेंगे. इस बीच पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगी और रात्रि को चुनार के डाक बंगला में रुकेंगी.
राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने के बाद प्रियंका गांधी का यह पहला पूर्वांचल दौरा है. प्रयागराज से वाराणसी के बीच बीजेपी के आधा दर्जन सांसद के क्षेत्रों से होकर प्रियंका गांधी वाड्रा जलमार्ग होकर वाराणसी पहुंचेंगे. वाराणसी प्रयागराज के मध्य में पढ़ने वाले संसदीय क्षेत्र मिर्जापुर में केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के गढ़ में 2 दिन रखकर अनुप्रिया पटेल को मात देने के लिए कार्यकर्ताओं को टिप्स देंगी.
वहीं कांग्रेसी नेताओं ने बताया कि प्रियंका गांधी सबसे पहले मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करेंगे. फिर त्रिकोण कर मां काली खोह मंदिर अष्टभुजा मंदिर का दर्शन करेंगे. इसके बाद वह गेस्ट हाउस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी. फिर कातित शरीफ मजार पर जाकर चादर चढ़कर ज़ियारत करेंगी.
प्रियंका गांधी शहर में कार के सेविभिन्न मार्गों से होते हुए कचहरी घाट तक पहुंचेगी वकीलों से मुलाकात करेंगी. फिर कचहरी घाट से स्टीमर के द्वारा चुनार के तरफ जाएंगी. इस बीच रास्ते में लोगों से मुलाकात भी करेंगी और चन्द्रिका देवी मंदिर दर्शन करेंगी चुनार पहुच कर मंडल कार्यकर्ताओं से मुलाकात और चुनार बाजार में रोड शो भी कर सकती हैं. इसके बाद रात में विश्राम चुनार गेस्ट हाउस में करेंगे 20 मार्च को शीतला माता का दर्शन करते हुए वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगी.