वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने स्नातक समेत विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए कटऑफ सूची को जारी कर दिया है. इस सूची को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी अपडेट कर दिया गया है, जिससे कि बच्चों को दाखिले के लिए परेशान ना होना पड़े. इसके साथ ही इस बार कोविड-19 को देखते हुए विश्वविद्यालय ने काउंसलिंग की प्रक्रिया ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है.
निर्धारित सीट से 3 गुना अभ्यर्थियों को भेजा जाएगा काउंसलिंग लेटर
बता दें कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक, स्नातकोत्तर व्यावसायिक, डिप्लोमा के विभिन्न पाठ्यक्रमों की कटऑफ सूची को जारी कर दिया है. इस बारे में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर लाल मौर्या ने बताया कि कोविड-19 के मानकों का पालन करते हुए इस बार विश्वविद्यालय में अभ्यर्थियों का प्रवेश कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि सभी पाठ्यक्रमों के कटऑफ को जारी कर दिया गया है. इस बार काउंसलिंग में निर्धारित सीट से तीन गुना अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा, जिसके बाद उनके डॉक्यूमेंट का सत्यापन होगा और उसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को दाखिले का शुल्क जमा करने के लिए मैसेज भेजा जाएगा. विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने बताया कि ये सारी सूचनाएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपडेट कर दी जाएंगी.
2 दिनों में डॉक्यूमेंट अपडेशन की तारीख की जाएगी जारी
बताते चलें कि 2 दिनों के भीतर ही डॉक्यूमेंट अपडेट करने की तिथि जारी कर दी जाएगी. इसके बाद चयनित अभ्यार्थियों को ऑनलाइन शुल्क जमा करने के लिए 3 दिन का समय दिया जाएगा, जिसके बाद ही विश्वविद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.