कासगंज: जिलाधिकारी के आदेश पर सुबह नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी (ईओ) कुल कमल सिंह यादव और रेवन्यू इन्स्पेक्टर अवधेश वर्मा ने सब्जी मंडी और पार्कों का औचक निरीक्षण किया. एक ओर जहां उन्होंने पार्कों से ठेले, तखत आदि हटवाने का काम किया तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने दुकानदारों और फल विक्रेताओं से प्रतिबंधित पॉलीथिन भी जब्त की. रेवन्यू इन्स्पेक्टर ने दुकानदारों और फल विक्रेताओं को अगली बार प्रतिबंधित पॉलीथिन मिलने पर जुर्माने की कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी दी.
नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी (ईओ) ने अस्थाई तौर पर बनाए गए कचरा डंपिंग ग्राउंड पर मिट्टी डलवाई और क्षेत्र में हुए सुंदरीकरण का निरीक्षण भी किया.