कानपुर: जनपद की चकेरी पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इन चोरों ने तीन दिन पहले केनरा बैंक के एटीएम को अपना निशाना बनाया था. इन्होंने एटीएम से 14 बैटरियां चुरा ली थी. चोरी की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की 37 बैटरियां बरामद की हैं. फिलहाल, सभी को जेल भेज दिया गया है,
कोरोना काल में हुए लॉकडाउन के समय कर्ज में डूबे तीन युवकों ने चोरी का रास्ता अपना लिया. वह लखनऊ से आकर कानपुर में एटीएम से बैटरी चोरी की घटना को अंजाम देने लगे. सीसीटीवी में कैद होने के बाद चकेरी पुलिस ने तीनों आरोपियों को दबोच लिया और उनकी निशानदेही पर चोरी की 37 बैटरियां भी बरामद कीं.
एएसपी कैंट सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि इंदिरा नगर लखनऊ का रहने वाला नियाज अपने पिता के साथ सब्जी और फलों का ठेला लगाता था. नियाज ने अपने दो साथियों के साथ एटीएम में लगी बैटरी चोरी की योजना बना ली. ये लोग पहले पेचकस से बैटरी का पेच खोलते हैं और प्लास से बैटरी में लगे तार को काटकर घटना को अंजाम देते हैं.
एएसपी ने यह भी बताया कि नियाज और उसके साथी ऐसे एटीएम को निशाना बनाते थे, जिसमें अलार्म नहीं लगा होता था. पुलिस के अनुसार, ये लोग गैर जनपद में भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से घटना में उपयोग की जाने वाली गाड़ी भी बरामद की है. तीन दिन पहले चकेरी के लालबंगला में नियाज ने अपने तीन साथियों के साथ केनरा बैंक में सेंध लगाकर बैटरी चोरी कर ली थी. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके बाद पुलिस ने सरगना समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.