कानपुर देहात. डीएम ने जिले में मतदाता सूची को दुरुस्त करने के लिए गुरुवार को विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाता सूची दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. बता दें, मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम 15 दिसंबर तक होना है.
बता दें, अकबरपुर कस्बे के सरला द्विवेदी महाविद्यालय में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम व मतदाता पंजीयन कक्ष मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीएलओ को घर-घर जाना है और मतदाता सूची को दुरुस्त कराना है. छूटे मतदाताओं के नाम जोड़ने, बाहरी व मृतकों के नाम काटने और 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष आयु पूरी करने वालों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने का काम करना है. उन्होंने कहा कि यदि कोई प्राधन जबरदस्ती करे या अन्य कोई भी नाम बढ़ाने का दबाव बनाए तो एफआईआर कराकर जेल भिजवाना है. यहां उन्होंने फीता काटकर मतदाता जन सुविधा केंद्र का शुभारंभ किया है. यहां मिशन शक्ति व चुनाव आयोग के चिन्ह की रंगोली को सराहा है.
ग्रामीण क्षेत्रों में कॉलेजों-स्कूलों में लगाया जाएगा कैम्प
जिलाधिकारी ने कहा कि 15 दिसंबर तक पुनरीक्षण कार्य किया जाना है. इस कार्यक्रम के तहत कोई भी मतदाता व नए मतदाता इस सूची में छूट नहीं पाएंगे. जनपद के हर गांव, कस्बा और मोहल्ले में बीएलओ घर-घर जाकर लोगों की सूची तैयार करेंगे. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कॉलेजों व स्कूलों में कैम्प लगाया जाएगा. इस दौरान एसपी केशव कुमार चौधरी, एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा व जनपद के आलाधिकारी मौजूद रहे.