वाराणसी: कोविड-19 के खिलाफ जंग में समाज के सभी वर्ग एकजुट होकर लड़ रहे हैं. सभी इस लड़ाई में अपनी भूमिका पूरी निष्ठा के साथ निभा रहे हैं. इसी क्रम में कन्हैयालाल सर्राफ ज्वेलर्स ने कोरोना वॉरियर्स चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय को पीपीई किट, फेस शील्ड और मास्क दिए हैं.
आयुर्वेद संकाय, चिकित्सा विज्ञान संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय कोरोना से बचाव हेतु गिलोय मिशन, जन जागरूकता अभियान चला रहा है. ऐसे में चिकित्सक अपनी जान खतरे में डालकर लोगों की जान बचा रहे हैं. कन्हैयालाल सर्राफ ज्वेलर्स ने आयुर्वेद संकाय प्रमुख प्रो. वाई बी त्रिपाठी को उनकी तरफ से एक छोटी सी मदद स्वीकार करने का प्रस्ताव भेजा था.
इस पर आयुर्वेद संकाय प्रमुख प्रो. वाई बी त्रिपाठी ने कन्हैयालाल सर्राफ ज्वेलर्स का अनुरोध स्वीकार किया. इसके चलते गुरुवार को कन्हैयालाल सर्राफ ज्वेलर्स की तरफ से बीएचयू को 100 पीपीई किट, 100 फेस शील्ड और मास्क का योगदान दिया गया.
चिकित्सा में चिकित्सकों के सतत प्रयास तथा शोध हेतु अग्रणी भूमिका निभाने के प्रयासों से प्रभावित होकर कन्हैयालाल सर्राफ ज्वेलर्स ने आयुर्वेद संकाय प्रमुख प्रो. वाई बी त्रिपाठी को प्रस्ताव भेजकर यह योगदान देने का अनुरोध किया था.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कन्हैया लाल सर्राफ ज्वेलर्स की तरफ से अभय कुमार अग्रवाल ने कुलपति प्रो. राकेश भटनागर को ये पीपीई किट और फेस शील्ड सौंपी गई. कुलपति प्रोफेसर राकेश भटनागर ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में जनहित में इस तरह का योगदान हमें प्रेरित करता है. बीएचयू हर परिस्थिति में वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए पूर्णता तैयार है.