मिर्जापुर: शुक्रवार की शाम को दुकान बंद कर घर लौटते समय रास्ते में सर्राफा व्यवपारी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिससे नाराज व्यापारियों ने नबालक का तबेला के पास सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया. व्यापारी मृतक के परिवार के लिए 20 लाख मुआवजा की मांग कर रहे थे. पुलिस प्रशासन और अधिकारियों के आश्वासन दिये जाने पर व्यापारियों ने जाम को खोला.
देहात कोतवाली इलाके के बरकछा पहाड़ी क्षेत्र के सर्राफा व्यापारी अपनी दुकान बंद कर घर वापस आ रहे थे तभी रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. जिसे जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने सर्राफा कारोबारी बसंत लाल सेठ को मृत घोषित कर दिया. जिससे नाराज व्यापारियों ने नबालक का तबेला के तिराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम और एसएसपी ने व्यवपारियों और परिवार वालो से मिलकर लिखित आश्वासन दिया. तब जाकर व्यवपारियों ने जाम को खोला.
सर्राफा व्यापारीयों के साथ उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल भी शासन प्रशासन से मांग कर रहा है, कि मृतक व्यापारी के हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार कर माल की बरामदगी की जाए. साथ ही मृतक परिवार को शासन से ₹20 लाख का मुआवजा भी दिया जाए. व्यापारियों ने जिला प्रशासन के लिखित आश्वासन पर सात दिन का समय देते हुए कहा कि यदि हमारी मांगे सात दिन में पूरी नहीं होती है. तो हम फिर से सड़क पर उतरेंगे और अपने व्यापारी का हक दिला कर ही रहेंगे.