जौनपुर : प्रदेश सरकार के प्रयास से अब परिषदीय स्कूलों की तस्वीर बदल रही है. कभी यह स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर बदनाम हुआ करते थे लेकिन अब योगी सरकार ने इन स्कूलों को सुधारने का प्रयास शुरू किया है .अब जिले के परिषदीय स्कूलों में ही हर ब्लॉक स्तर पर अंग्रेजी माध्यम के स्कूल संचालित किए जा रहे हैं. वहीं इन स्कूलों में अब शिक्षक भी बच्चों को पढ़ाने से कतराते नहीं है बल्कि उन्हें कुछ नया ज्ञान देने का प्रयास करते हैं. जौनपुर जिले में ऐसे कई स्कूल है जहां आज पढ़ाई के क्षेत्र में अभिनव प्रयोग हो रहे हैं. अब इन स्कूलों में बच्चे अंग्रेजी माध्यम से पढ़ते हैं. वहीं इन बच्चों को प्रोजेक्ट से लेकर डांस भी सिखाया जाता है जो कॉवेंट स्कूलों में होता है.
यही नहीं यह स्कूल कॉन्वेंट स्कूलों के जैसे दिखने लगे हैं. स्कूलों की सूरत बदल चुकी है. अब इन स्कूलों में बच्चे भी टाई और आई कार्ड के साथ आते हैं और उन्हें प्रोजेक्ट के द्वारा साफ सफाई और हरियाली का ज्ञान दिया जाता है स्कूलों की बदलती तस्वीर को देख कर अब फिर लोगों का विश्वास परिषदीय स्कूलों की तरफ बढ़ रहा है. जिससे जिले में स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ रही है.