ETV Bharat / briefs

जालौन: पेट्रोल-डीजल के बढ़ रहे दामों को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन - जालौन ताजा खबर

यूपी के जालौन में पेट्रोल-डीजल के बढ़ रहे दामों को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार अपने गड़बड़ाए बजट की भरपाई आम लोगों के ऊपर बोझ डालकर वसूलना चाहती है.

etv bharat
etv bharatपेट्रोल-डीजल बढ़ रहे दामों को लेकर कांग्रेसियों ने किया अनोखा प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 6:42 PM IST

जालौन: देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम के कारण आम जनता पर बोझ बढ़ता जा रहा है. मोदी सरकार ने पिछले कई दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में लगभग 11 रुपये की बढ़ोतरी की है. इसको देखते हुए गुरुवार को जालौन में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनोखे तरीके से सरकार का विरोध करते हुए मूल्य वृद्धि को कम किए जाने की मांग की.

जिले के उरई में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल की वृद्धि को लेकर गुरुवार को जमकर विरोध दर्शन किया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध के लिए अनोखा तरीका अपनाया. कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह नगर चौराहे से लेकर शहर के अलग-अलग इलाकों में साइकिल चलाकर मूल्य वृद्धि वापस लेने के लिए सरकार से मांग की.

कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार अपने गड़बड़ाए बजट की भरपाई आम लोगों के ऊपर बोझ डालकर वसूलना चाहती है. सरकार अपने फैसले को वापस ले और पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी लाए. जिलाध्यक्ष ने कहा कि लॉकडाउन से पहले ही आम लोगों के जीवन में संकट उत्पन्न हो गया है. वहीं ऐसी विपदा की घड़ी में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी करना उचित नहीं है. सरकार को ऐसे समय में आमजन का सहयोग करना चाहिए, न कि उन पर बोझ डालना चाहिए.

जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा ने बताया कि पूरे विश्व में क्रूड ऑयल के दाम कम हो रहे हैं और मोदी सरकार देश में तेल के दाम बढ़ा रही है. सरकार जनता की समस्याओं को कम करने के बजाए उसे और बढ़ाने में लगी है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम जल्द वापस लिए जाए, जिससे जनता को तत्काल राहत मिल सके.

जालौन: देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम के कारण आम जनता पर बोझ बढ़ता जा रहा है. मोदी सरकार ने पिछले कई दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में लगभग 11 रुपये की बढ़ोतरी की है. इसको देखते हुए गुरुवार को जालौन में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनोखे तरीके से सरकार का विरोध करते हुए मूल्य वृद्धि को कम किए जाने की मांग की.

जिले के उरई में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल की वृद्धि को लेकर गुरुवार को जमकर विरोध दर्शन किया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध के लिए अनोखा तरीका अपनाया. कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह नगर चौराहे से लेकर शहर के अलग-अलग इलाकों में साइकिल चलाकर मूल्य वृद्धि वापस लेने के लिए सरकार से मांग की.

कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार अपने गड़बड़ाए बजट की भरपाई आम लोगों के ऊपर बोझ डालकर वसूलना चाहती है. सरकार अपने फैसले को वापस ले और पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी लाए. जिलाध्यक्ष ने कहा कि लॉकडाउन से पहले ही आम लोगों के जीवन में संकट उत्पन्न हो गया है. वहीं ऐसी विपदा की घड़ी में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी करना उचित नहीं है. सरकार को ऐसे समय में आमजन का सहयोग करना चाहिए, न कि उन पर बोझ डालना चाहिए.

जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा ने बताया कि पूरे विश्व में क्रूड ऑयल के दाम कम हो रहे हैं और मोदी सरकार देश में तेल के दाम बढ़ा रही है. सरकार जनता की समस्याओं को कम करने के बजाए उसे और बढ़ाने में लगी है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम जल्द वापस लिए जाए, जिससे जनता को तत्काल राहत मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.