मिर्जापुर: ट्रेन के टिकटों का अवैध व्यापार करने वाला IRCTC का एक एजेंट आरपीएफ पुलिस के हत्थे चढ़ा है. रेलवे सुरक्षा बल मिर्जापुर को कुछ संदिग्ध पीएनआर मिले थे, जिसके बाद पीएनआर की जांच की गई और एक युवक व्यक्तिगत यूजर आईडी पर टिकट बनाते हुए पकड़ा गया.
आरपीएफ को कुछ दिन से संदिग्ध पीएनआर की शिकायत मिल रही थी. शिकायत थी कि ट्रेन के टिकटों का अवैध व्यापार शहर में किया जा रहा है. पुलिस ने सूचना प्राप्त कर कटरा कोतवाली कचहरी रोड शुक्लहा चौराहा पर एक होटल के बगल स्थित दुकान पर रेड की.
रंगेहाथ पकड़ा गया एजेंट
पुलिस ने वहां व्यक्तिगत आईडी पर अवैध रूप से ई-टिकटों का कारोबार करने वाले सुधांशु भारती को ई-टिकट व्यक्तिगत यूजर आईडी पर बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. सुधांशु आईआरसीटीसी का एजेंट है. वह अधिक लाभ कमाने की नीयत से टिकट बनाकर जरूरमंद को टिकट मूल्य से अधिक दामों पर बेचा करता था.
कई टिकट हुई बरामद
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पांच व्यक्तिगत यूजर आईडी बना रखी है. इसके पहले भी कई बार जेल जा चुका है. गिरफ्तार सुधांशु भारती के पास से 07 ई-टिकट पुराने, जिसका दाम 13126.54 रुपया और 17 ई-प्रिन्टेड टिकट नए जो मूल्य 29054.66 रुपये के हैं वह भविष्य की यात्रा के लिए हैं.
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल
इसके साथ ही छापेमारी में पुलिस ने आरोपी को ई-टिकट बनाने में प्रयोग किए जाने वाले कंप्यूटर सीपीयू, माउस, डोंगल और तीन मोबाइल बरामद कर रेलवे एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.