आगरा:जिले के इरादतनगर कस्बा की होली हिंदू-मुस्लिम एकता और सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल है. जहां होली रखने से पहले मुस्लिम महिला और पुरुष उस स्थान की सफाई करते हैं. इसके बाद होली रखी जाती है. पूजन वाले दिन मुस्लिम मोहल्ले में होली के जयकारे गूंजते हैं. सभी होलिका दहन में शामिल होते हैं. हिन्दू-मुस्लिम एक-दूसरे के गले लगते हैं और होली की शुभकामनाएं देते हैं.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2760118_786_7f4e2669-50d4-4abc-9741-59ac331a3b98.png)
मुस्लिम समाज के लोग भी हंसी-खुशी से हमारे त्योहार में शामिल होते हैं, किसी में भी कोई विरोधाभास नहीं है. इरादतनगर के पूर्व प्रधान ने बताया कि हमारे पुरखों के समय से ही मुस्लिम बस्ती में होलिका दहन किया जाता है. हम मिलजुलकर होली का त्योहार मनाते हैं. इसके लिए लकड़ियां और अन्य सामान भी जुटाते हैं. कभी भी होली के त्योहार को लेकर हिंदू-मुस्लिम समाज के लोगों में मतभेद नहीं हुआ है. सभी मिल-जुल कर रहते हैं.