सोनभद्र: जनपद में चल रही 8 वीं राज्यस्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में नामी-गिरामी और अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय तीरंदाज जूनियर खिलाड़ियों के प्रोत्साहित करते दिखे. इसी क्रम में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित दीपिका कुमारी भी यहां पहुंची थी.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
आठवीं राज्यस्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने पहुंची पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित दीपिका कुमारी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे खिलाड़ियों के लिये तीरंदाजी उपकरण संबंधित समस्याएं तो नहीं होती लेकिन बाकी जगहों पर अभी भी यह समस्या है. उन्होंने कहा कि हमारा अगला प्रयास से होगा कि हम ओलंपिक में देश के लिये मेडल लेकर आयें.
बता दें कि दीपिका कुमारी कामनवेल्थ सहित अन्य खेलों में पदक जीत चुकी हैं. इनको भारत सरकार की ओर से पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. युवा-तीरंदाजों पर बात करते हुये उन्होंने कहा कि जो भी करें लगन से और दिल लगा करें सफलता जरूर मिलेगी.