ETV Bharat / briefs

आगरा मेयर की पहल, जरूरतमंदो को फ्री में दवा और भोजन

आगरा में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसको देखते हुए आगरा के मेयर ने अच्छी पहल की है. जिले में कोरोना संक्रमित और होम आइसोलेशन में रह रहे परिवारों की मदद करने के लिए एक किट तैयार की गई है. ये किट लोगों को फ्री में दी जाएगी.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : May 4, 2021, 5:12 AM IST

आगराः जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसको लेकर आगरा मेयर नवीन जैन ने एक मुहिम शुरू की है. कोरोना संक्रमित और होम आइसोलेशन में रह रहे परिवारों की मदद करने के लिए एक किट तैयार की गई है. इस किट में दवाई, खाना-पीना, भाप केतली और अन्य जरूरी सामान होंगे. जिसे होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों तक मेयर की टीम पहुंचाएगी. किट लोगों तक पहुंचे इसके लिए मेयर ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जिसपर मैसेज आने के बाद सत्यापन होने के बाद ही लोगों को किट निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी.

एक मई से शुरू हुई मुहिम
महापौर नवीन जैन के निर्देश पर होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के घरों तक दवाई की किट पहुंचाने की मुहिम पार्षदों की टीम ने सोमवार से शुरू की. हेल्पलाइन नम्बर पर मैसेज आने के पश्चात उनका सत्यापन कर लोगों तक किट पहुंचाई गई. यह मुहिम एक मई से शुरू की गई थी.

इस तरीके से करें टीम से कॉन्टेक्ट
पैक्ड भोजन निशुल्क मंगाने के लिए कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति इन नंबरों- 7906018180, 8384838618, 9837280505, 8057501566, 9837327402, 9756208453, 9359932326, 7599356294, 976182821, 9259111795 पर व्हाट्सएप कर सकता है. जिसमें उसे अपना पूरा नाम और पता, आरटी पीसीआर की कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट और अपना आधार कार्ड का फोटो व्हाट्सएप करना होगा. व्हाट्सअप नम्बरों पर मैसेज करने का समय शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगा. ताकि हम अगले दिन डोर स्टेप डिलीवरी कर सकें.

यह भी पढ़ें: मौत के बाद आईं जीत की खुशियां, परिवार-समर्थकों में छाया मातम

ये लोग हैं टीम में शामिल
होम आइसोलेट कोरोना संक्रमित मरीजों और परिवारों की मदद उनके घर तक पहुंचाने के लिए टीम में प्रदीप अग्रवाल, सविता अग्रवाल, अमित अग्रवाल ग्वाला, नेहा गुप्ता, सुषमा जैन, अमित दिवाकर, मुकुल गर्ग, राजेश प्रजापति, आशीष पाराशर, वर्षा शर्मा, मोहन सिंह लोधी, जगदीश पचौरी, प्रवीन जैन, प्रकाश केसवानी उर्फ शेरा भाई और भूपेंद्र शर्मा आदि शामिल रहेंगे. इन टीम के नेतृत्व में पूरे शहर में ऑन डिमांड पर निशुल्क किट और भोजन पहुंचाने का काम किया जा रहा है.

आगराः जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसको लेकर आगरा मेयर नवीन जैन ने एक मुहिम शुरू की है. कोरोना संक्रमित और होम आइसोलेशन में रह रहे परिवारों की मदद करने के लिए एक किट तैयार की गई है. इस किट में दवाई, खाना-पीना, भाप केतली और अन्य जरूरी सामान होंगे. जिसे होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों तक मेयर की टीम पहुंचाएगी. किट लोगों तक पहुंचे इसके लिए मेयर ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जिसपर मैसेज आने के बाद सत्यापन होने के बाद ही लोगों को किट निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी.

एक मई से शुरू हुई मुहिम
महापौर नवीन जैन के निर्देश पर होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के घरों तक दवाई की किट पहुंचाने की मुहिम पार्षदों की टीम ने सोमवार से शुरू की. हेल्पलाइन नम्बर पर मैसेज आने के पश्चात उनका सत्यापन कर लोगों तक किट पहुंचाई गई. यह मुहिम एक मई से शुरू की गई थी.

इस तरीके से करें टीम से कॉन्टेक्ट
पैक्ड भोजन निशुल्क मंगाने के लिए कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति इन नंबरों- 7906018180, 8384838618, 9837280505, 8057501566, 9837327402, 9756208453, 9359932326, 7599356294, 976182821, 9259111795 पर व्हाट्सएप कर सकता है. जिसमें उसे अपना पूरा नाम और पता, आरटी पीसीआर की कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट और अपना आधार कार्ड का फोटो व्हाट्सएप करना होगा. व्हाट्सअप नम्बरों पर मैसेज करने का समय शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगा. ताकि हम अगले दिन डोर स्टेप डिलीवरी कर सकें.

यह भी पढ़ें: मौत के बाद आईं जीत की खुशियां, परिवार-समर्थकों में छाया मातम

ये लोग हैं टीम में शामिल
होम आइसोलेट कोरोना संक्रमित मरीजों और परिवारों की मदद उनके घर तक पहुंचाने के लिए टीम में प्रदीप अग्रवाल, सविता अग्रवाल, अमित अग्रवाल ग्वाला, नेहा गुप्ता, सुषमा जैन, अमित दिवाकर, मुकुल गर्ग, राजेश प्रजापति, आशीष पाराशर, वर्षा शर्मा, मोहन सिंह लोधी, जगदीश पचौरी, प्रवीन जैन, प्रकाश केसवानी उर्फ शेरा भाई और भूपेंद्र शर्मा आदि शामिल रहेंगे. इन टीम के नेतृत्व में पूरे शहर में ऑन डिमांड पर निशुल्क किट और भोजन पहुंचाने का काम किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.