लखनऊ: जिला प्रशासन की ओर से अवैध पैक्ट वॉटर प्लांट को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई जारी है. शुक्रवार को गुडंबा थाना क्षेत्र में संचालित स्नो एक्वा नाम के अवैध वाटर प्लांट पर एफएसडीए की टीम ने छापामारी की. छापेमारी के दौरान 1,47600 की कीमत का पैक्ड वाटर बरामद किया गया. प्लांट पर 7,1800 पानी के पाउच मिले.
गंदगी के बीच पानी का अवैध धंधा
छापेमारी करने वाले अधिकारियों ने बताया कि प्लांट पर गंदगी के बीच में प्रतिबंधित पॉलिथीन में वाटर को पैक कर बाजार में बेचा जा रहा था. इससे पहले भी जानकीपुरम में अवैध पैक्ड वाटर सप्लाई करने वाले प्लांट पर कार्रवाई की गई थी. गुडंबा थाने के ठीक बगल में यह वाटर प्लांट संचालित किया जा रहा था. फैक्ट्री बगैर फूड लाइसेंस व पंजीकरण के संचालित थी. फैक्ट्री में अवैध तरीके से प्रतिबंधित पॉलिथीन में भूगर्भ जल को भरकर बाजार में सप्लाई किया जाता था. कार्रवाई के तहत 718 बोरी पानी के पाउच भी सीज किए गए हैं. एफएसडीए की टीम ने सैंपल लेने के बाद संचालक को नोटिस जारी किया है.