वाराणसी: भारत रत्न पं मदन मोहन मालवीय की बगिया यानि की काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान का शताब्दी समारोह आगामी 9 फरवरी को होने जा रहा है. शताब्दी-समारोह के तहत पूरे वर्ष भर कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसका आगाज 9 फरवरी को स्वतंत्रता भवन में होगा जिसमें मुख्य-अतिथि के तौर पर योगी आदित्यनाथ शिरकत करेंगे.
शताब्दी समारोह का समापन 11 फरवरी को होगा जिसमें केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा मुख्य अतिथि होंगे. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रहे सिन्हा साहब किसी जमाने में यहीं से अपनी सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी. संस्थान के पुरातन छात्रों का समागम 12 फरवरी को आयोजित होगा जिसमें कई नामी-गिरामी चेहरे शिरकत करेंगे.
आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रमोद कुमार जैन ने बताया कि 9 फरवरी को शताब्दी समारोह का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे वहीं समापन समारोह में संस्थान के पूर्व छात्र रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा शामिल होंगे.