ETV Bharat / briefs

आईएएस चंद्रकला ने शायराना अंदाज में सियासत पर किया वार - आईएएस चंद्रकला

खनन घोटाले में फंसी आईएएस चंद्रकला ने राजनेताओं पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया पर उन्होंने फटे कुर्ते से लेकर सूट बूट की राजनीति पर तंज कसा और युवाओं कि हमदर्दी हासिल करने की कोशिश की.

आईएएस चंद्रकला
author img

By

Published : Feb 8, 2019, 5:28 PM IST

लखनऊ: खनन घोटाले में फंसी आईएएस चंद्रकला ने राजनेताओं पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया पर उन्होंने फटे कुर्ते से लेकर सूट बूट की राजनीति पर तंज कसा और युवाओं कि हमदर्दी हासिल करने की कोशिश की.

जानकारी देते ईटीवी संवाददाता.
undefined

आईएएस चंद्रकला ने पहले भी सोशल मीडिया पर कविता पोस्ट कर अपने इरादों के संकेत दिए थे. अब उन्होंने लिंक्डइन पर लिखा कि प्यारे दोस्तों मैं आपसे एक व्यंगात्मक कहानी भारतीय राजनीति में एलियन इरा के कुछ अंश साझा कर रही हूं.

एलियन इरा का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा कि दोस्तों भारतीय राजनीति में कोटे से लेकर लाखों के सूट तक के तमाम अच्छे दिन देख चुकी है. लेकिन भारतीय जवानी आज भी समस्याओं के दलदल में फंसी कराह रही है. राजनीति ने हमें जीरो बराबर जानने का गणित भी सिखाया. काले धन का सांप दिखाते-दिखाते मदारी ने 100 जाने ले ली. राजनीति की कॉमेडी असल में ट्रेजडी होती है.
इतना नहीं उन्होंने अपनी कविता में लिखा-

सुनो सरकारें हत्यारी, तुम जाने की करो तैयारी,
कण-कण में हम आंधी हैं. हम भारत के गांधी हैं.
लोकतंत्र की एक कसौटी कण-कण फैले जीवन ज्योति,
जमीर जो कहे वही कर, जालिम कहां डरता है जो तू किसी से डर.
हर तूफान को पता है हम आसमान हैं वक्त के सीने पर मुकम्मल निशान हैं.

undefined

लखनऊ: खनन घोटाले में फंसी आईएएस चंद्रकला ने राजनेताओं पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया पर उन्होंने फटे कुर्ते से लेकर सूट बूट की राजनीति पर तंज कसा और युवाओं कि हमदर्दी हासिल करने की कोशिश की.

जानकारी देते ईटीवी संवाददाता.
undefined

आईएएस चंद्रकला ने पहले भी सोशल मीडिया पर कविता पोस्ट कर अपने इरादों के संकेत दिए थे. अब उन्होंने लिंक्डइन पर लिखा कि प्यारे दोस्तों मैं आपसे एक व्यंगात्मक कहानी भारतीय राजनीति में एलियन इरा के कुछ अंश साझा कर रही हूं.

एलियन इरा का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा कि दोस्तों भारतीय राजनीति में कोटे से लेकर लाखों के सूट तक के तमाम अच्छे दिन देख चुकी है. लेकिन भारतीय जवानी आज भी समस्याओं के दलदल में फंसी कराह रही है. राजनीति ने हमें जीरो बराबर जानने का गणित भी सिखाया. काले धन का सांप दिखाते-दिखाते मदारी ने 100 जाने ले ली. राजनीति की कॉमेडी असल में ट्रेजडी होती है.
इतना नहीं उन्होंने अपनी कविता में लिखा-

सुनो सरकारें हत्यारी, तुम जाने की करो तैयारी,
कण-कण में हम आंधी हैं. हम भारत के गांधी हैं.
लोकतंत्र की एक कसौटी कण-कण फैले जीवन ज्योति,
जमीर जो कहे वही कर, जालिम कहां डरता है जो तू किसी से डर.
हर तूफान को पता है हम आसमान हैं वक्त के सीने पर मुकम्मल निशान हैं.

undefined
Intro:लखनऊ खनन घोटाले में फंसी आईएएस चंद्रकला ने राजनेताओं पर निशाना साधा है सोशल मीडिया पर अपनी टिप्पणी में उन्होंने फटे कुर्ते से लेकर सूट बूट की राजनीति पर तंज कसा है और युवाओं कि हमदर्दी हासिल करने की कोशिश की है।


Body:आईएएस चंद्रकला ने पहले भी सोशल मीडिया पर कविता पोस्ट कर अपने इरादों का संकेत दिया था अब उन्होंने सोशल मीडिया लिंकडइन पर लिखा है कि प्यारे दोस्तों मैं आपसे एक व्यंगात्मक कहानी भारतीय राजनीति में एलियन इरा कुछ अंश साझा कर रही हूं

एलियन इरा का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा है दोस्तों भारतीय राजनीति में कोटे से लेकर लाखों के सूट तक के तमाम अच्छे दिन देख चुकी है लेकिन भारतीय जमानी आज भी समस्याओं के दलदल में फंसी करा रहे हैं राजनीति ने हमें जीरो बराबर जानने का गणित भी सिखाया काले धन का सांप दिखाते दिखाते मदारी ने सोजा ने ले ली राजनीति कॉमेडी असल में ट्रेजडी होती है आगे लेखक कहता है कि हमारा देश है गांधी का देश है गांधी मतलब लोकतंत्र की आंधी बदलाव की हर पटकथा जनसैलाब ही लिखती है अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें केंद्र की भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेताओं पर सीधा निशाना साधा है


यही इतना नहीं कविताओं का उदाहरण देते हुए सीधा नारा भी लगाती हैं सुनो सरकारे हत्यारी तुम जाने की करो तैयारी कण


कण में हम आंधी हैं हम भारत के गांधी हैं।

लोकतंत्र की एक कसौटी कण कण फैले जीवन ज्योति

जमीर जो कहे वही कर जालिम कहां डरता है जो तू किसी से डर

हर तूफान हर तूफान को पता है हम आसमान हैं वक्त के सीने पर मुकम्मल निशान हैं अपने रास्ते पर चल हर रंग तेरी है यह धरती तेरी है कदम तेरी है हर भूल तेरी है कि यह गुलशन भी देगी उन्होंने दावा किया है कि यह हंस राकेश कुमार की पुस्तक भारतीय राजनीति में एलियन एरा से लिए गए है।


Conclusion:पीटीसी अखिलेश तिवारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.