अयोध्या: गोसाईगंज कोतवाली इलाके के एक गांव में अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी को कुदाल से पीटकर मार डाला. मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: मस्जिद ट्रस्ट ने अयोध्या विकास प्राधिकरण को सौंपा नक्शा
पति ने किया हमला
एसएचओ विद्या शंकर शुक्ल के मुताबिक रविवार को देर रात में गोसाईगंज कोतवाली इलाके के अंकारीपुर गांव में गोपाल सोनकर ने पत्नी शीला सोनकर को खेत में बुलाया और अवैध संबंध को लेकर बुरा-भला कहना शुरू कर दिया. दोनों में वाद-विवाद होने लगा और गुस्से में आकर गोपाल ने पत्नी शीला पर कुदाल से हमला कर दिया. इससे वह बुरी तरह से घायल होकर बेहोश हो गई. उसके बेटे अमित ने उसे घायल अवस्था में सीएचसी पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. महिला की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.
पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी को आला कत्ल के साथ गद्दोपुर बैरियर के पास से गिरफ्तार कर लिया. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शीला दस बच्चों की मां भी थी. उसकी शादी पहले गोपाल के बड़े भाई रमेश के साथ हुई थी, जिससे उसके एक बच्चा था. उसके बाद वह गोपाल के साथ रहने लगी, जिससे उसके नौ बच्चे हैं. गोपाल को शक था कि शीला के संबंध अभी भी रमेश से हैं. इसी बात को लेकर आए दिन दोनों में तकरार होती रहती थी.