कानपुर देहात: जिले में अब सीसीटीवी कैमरों से पुलिस लाइन की निगरानी की जाएगी. पुलिस लाइन में चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे. इससे हर कोने कोने की गतिविधियों और यहां आने जाने वालों पर नजर रखी जा सकेगी. पुलिस आधुनिकरण के तहत पुलिस लाइन को हाई रिज़ॉल्यूशन सीसीटीवी कैमरे और सेटअप मिला है.
जनपद कानपुर देहात में स्थित पुलिस लाइन अब आधुनिक सीसीटीवी कैमरों से लैसे हो चुकी है, जिसके चलते हर छोटी बड़ी चीजों को पुलिस विभाग के अधिकारी अपने मोबाइल के माध्यम से देख सकेंगे. क्योंकि ये सीसीटीवी कैमरे जीपीआरएस के माध्यम से भी कनेक्ट होंगे. पुलिस लाइन में ही जिला कारागार भी बना हुआ है, जिसके चलते 24 घंटे लोगों का आवागमन बना रहता है. कई बार बाइक चोरी, साइकिल चोरी जैसी घटनाएं भी हो जाती हैं, लेकिन पता नही चल पाता कि किसने चोरी की. इसके चलते पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने उत्तर प्रदेश सरकार से हाईटेक सीसीटीवी कैमरों से लैस पुलिस लाइन बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा था जो अब पूर्ण हो चुका है.
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने सीसीटीवी कैमरे और सेटअप का निरीक्षण किया. उन्होंने क्षेत्राअधिकारी लाइन संदीप सिंह और प्रतिसार निरीक्षक को निर्देश दिया कि पुलिस लाइन परिसर में संभावित स्थानों पर इनको लगवाएं. इन स्थानों में क्वार्टर गार्ड, परेड ग्राउंड, गणना स्थल, मेस, रिक्रूट आरक्षियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए इन कैमरों को लगाया जाए, जिससे कि इन हाईटेक कैमरों की सहायता से गलत कार्य करने वालो पर भी कार्रवाई की जा सके.