मेरठ : सरधना में गुरुवार की रात को चार दुकानों में भीषण आग लग गई. जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया. आग पर काबू पाने में फायर बिग्रेड को घंटों लग गए. घटना से दुकानों में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया.
- मामला सरधना इलाके के अशोक की लाट एरिया का है. यहां बाजार बंद होने के बाद रात करीब 10 बजे दुकानों में आग लग गई.
- आग लगने से लोगों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में लोग दुकानों की तरफ दौड़े और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे.
- आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते आग ने करीब चार दुकानों को अपने चंगुल में ले लिया. लोगों ने तत्काल में फायर ब्रिगेड को सूचना दी.
- दमकल की चार गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह से आग पर काबू पाया.
- आग इतनी भयानक थी कि दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में घंटे लग गए. आग लगने से दुकानों का 15 से 20 लाख का सामान जलकर राख हो गया.
वहां मौजूद कुछ लोगों का कहना था कि घटना को शरारती तत्वों ने अंजाम दिया है घटनास्थल पर पहुंची थाना पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई. वहीं फायर बिग्रेड ऑफिसर संजीव कुमार का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी थी.