ETV Bharat / briefs

देवरिया पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, जिला अस्पताल का किया निरीक्षण - देवरिया जिला अस्पताल का निरीक्षण

सोमवार को यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने देवरिया के जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. मंत्री ने डॉक्टर और अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 से संक्रमित हर मरीज के इलाज की समुचित व्यवस्था की जाए.

etv bharat
परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 5:23 PM IST

देवरिया: सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाबू मोहन सिंह जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कोविड-19 से संक्रमित हर मरीज के इलाज की समुचित व्यवस्था की जाए. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 से संबंधित व्यवस्थाओं और स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों का भी जायजा लिया.

'58 जिलों में जांच मशीनें लगाई गई'
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश के 58 जनपदों में जांच मशीन लगाई गई. उन्होंने बताया कि हर सप्ताह नई मशीन व टेस्टिंग की उपलब्धता को बढ़ाया जा रहा है. साथ ही अत्यधिक जांच की व्यवस्था के लिये संसाधन विकसित किये जा रहे हैं.


'यूपी में बढ़ाई टेस्टिंग की क्षमता'
मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कोविड-19 को लेकर अनेक कार्यक्रम निर्धारित व संचालित किए जा हैं, जिसमें हमें सफलता भी मिली है. संसाधनों को बढाया गया है और एक लाख 5 हजार बेड की व्यवस्था आकस्मिक तौर पर रखी गयी है. उन्होंने बताया कि करीब 12 हजार प्रतिदिन सैम्पलिंग और 8 हजार पूल टेस्टिंग की जा रही है. इस प्रकार यूपी में रोज 20 हजार से अधिक टेस्टिंग हो रही है.

इसे भी पढ़ें: यूपी में कोरोना के 30 नए मरीज मिले, आंकड़ा पहुंचा 10566

स्वास्थ्य मंत्री की अपील
वहीं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि कोराना वायरस से बचाव के लिये हमें अपनी जीवन शैली में बदलाव लाना होगा. साथ ही मास्क, फेस कवर का प्रयोग करें. वहीं नियमित रूप से हाथ धोने व साफ-सफाई को अपनाना होगा.

देवरिया: सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाबू मोहन सिंह जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कोविड-19 से संक्रमित हर मरीज के इलाज की समुचित व्यवस्था की जाए. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 से संबंधित व्यवस्थाओं और स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों का भी जायजा लिया.

'58 जिलों में जांच मशीनें लगाई गई'
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश के 58 जनपदों में जांच मशीन लगाई गई. उन्होंने बताया कि हर सप्ताह नई मशीन व टेस्टिंग की उपलब्धता को बढ़ाया जा रहा है. साथ ही अत्यधिक जांच की व्यवस्था के लिये संसाधन विकसित किये जा रहे हैं.


'यूपी में बढ़ाई टेस्टिंग की क्षमता'
मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कोविड-19 को लेकर अनेक कार्यक्रम निर्धारित व संचालित किए जा हैं, जिसमें हमें सफलता भी मिली है. संसाधनों को बढाया गया है और एक लाख 5 हजार बेड की व्यवस्था आकस्मिक तौर पर रखी गयी है. उन्होंने बताया कि करीब 12 हजार प्रतिदिन सैम्पलिंग और 8 हजार पूल टेस्टिंग की जा रही है. इस प्रकार यूपी में रोज 20 हजार से अधिक टेस्टिंग हो रही है.

इसे भी पढ़ें: यूपी में कोरोना के 30 नए मरीज मिले, आंकड़ा पहुंचा 10566

स्वास्थ्य मंत्री की अपील
वहीं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि कोराना वायरस से बचाव के लिये हमें अपनी जीवन शैली में बदलाव लाना होगा. साथ ही मास्क, फेस कवर का प्रयोग करें. वहीं नियमित रूप से हाथ धोने व साफ-सफाई को अपनाना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.