शाहजहांपुर: जिले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शादी में एक व्यक्ति अवैध तमंचे से एक बाद एक फायर करता नजर आ रहा है. इसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: पांच महीने का अपहृत बच्चा बरामद, मामा गिरफ्तार
आरोपी हुआ गिरफ्तार
बंडा थाना क्षेत्र के भांभी गांव में 8 दिन पहले राकेश नाम के युवक ने अपने भतीजे की शादी में अवैध तमंचे से फायरिंग की थी. इसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर डाल दिया था. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने राकेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को उसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर और दो कारतूस बरामद हुए हैं.